मशहूर टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने अमित शाह के बयान का उड़ाया मजाक तो सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली

0

अमेरिका की मशहूर टेनिस प्लेयर मार्टिना नवरातिलोवा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का मजाक उड़ाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी कोई डिक्टेटर (तानाशाह) नहीं हैं। नवरातिलोवा के ट्वीट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

मार्टिना नवरातिलोवा

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को संसद टीवी पर प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि नरेंद्र मोदी कोई डिक्टेटर (तानाशाह) नहीं हैं, बल्कि उन जैसा लोकतांत्रिक नेता तो आज तक भारत में हुआ ही नहीं है। अमित शाह ने कहा कि मोदी हर महत्वपूर्ण फैसला सभी से राय मशविरा करने के बाद लेते हैं। अमित शाह के इस इंटरव्यू की रिपोर्ट अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने भी प्रकाशित की।

इसी खबर को साझा करते हुए टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने अमित शाह के बयान पर तंज कसा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “और ये है मेरा अगला जोक…”

मार्टिना नवरातिलोवा के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नवरातिलोवा के ट्विवीट के बाद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए।

पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के टैग करते हुए लिखा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली आदि को सक्रिय करिए, इसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

बता दें कि, मार्टिना नवरातिलोवा अपने समय की महान टेनिस खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने अपने करियर में 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। वे समलैंगिक अधिकारों की भी वकालत करती रही हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों का समर्थन करती रही हैं।

Previous articleUGC NET Exam 2021 Postponed: एक बार फिर स्थगित हुई यूजीसी नेट की परीक्षा, NTA ने जारी किया नोटिस; अधिक जानकारी के लिए nta.ac.in को करें फॉलो
Next articleSunil Narine wreaks havoc as Shah Rukh Khan’s Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bangalore in IPL’s ‘eliminator’ match