बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: हाजीपुर में लुटेरों ने दिनदहाड़े HDFC बैंक से 1 करोड़ से अधिक रुपये लूटे, हथियार लहराते हुए फरार हुए आरोपी; घटना CCTV में कैद

0

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में लूटेरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। ख़बरों के मुताबिक, यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक से एक करोड़ 19 लाख की लूट को अंजाम दिया है।

बिहार

बताया जा रहा है कि इस वारदात को बाइक सवार पांच बदमाशों ने अंजाम दिया। बैंक खुलते ही लुटेरे परिसर में दाखिल हो गए और उन्होंने बैंक को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश ग्राहक के 44 हजार रुपए भी लूटकर ले गए। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे घटित हुई।

वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी असलहे लहराते हुए फरार हो गए। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और नाकेबंदी कर गहन जांच पड़ताल शुरू कराई गई है। पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

Previous articleपश्चिम बंगाल: क्या तृणमूल कांग्रेस में वापस आएंगे BJP नेता मुकुल रॉय? कोलकाता में अहम बैठक में नहीं हुए शामिल; अटकलें तेज
Next articleTMC सांसद नुसरत जहां के द्वारा लगाए गए वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों पर निखिल जैन ने दी प्रतिक्रिया, कहा- नवंबर से दोनों ही अलग रह रहे हैं