यूपी के बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत, चार घायल

0

उत्तर प्रदेश के सड़को पर एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यूपी में बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में गुरुवार (6 जुलाई) की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में इनोवा कार सवार नौ लोगों की मौत हो गई और वहीं चार लोग घायल बताए जा रहें है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले लोग लखीमपुर खीरी के कपूरथला के है। इनोवा का नंबर up14AR 7090गाजियाबाद से रजिस्टर्ड है। हादसा इतनी तेजी के साथ हुआ कि कार रोड़वेज बस के अंदर जा घुसी, मरने वालो में तीन बच्चे और तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

घायलों को इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है, घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ख़बरों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि धामपुर इलाके में शोरकोट मार्ग पर सुहागपुर गांव के पास रोडवेज की बस और इनोवा कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह हादसा नेशनल हाइवे 74 के पास सुबह करीब छह बजे हुआ है।

Previous articleIsraeli Prime Minister To Bring 26/11 Survivor Moshe On India Visit
Next articleFinance Minister congratulates Jammu and Kashmir for implementing GST