बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनकी कथित गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाते रहते हैं। रिया चक्रवर्ती ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सुशांत की मौत के बाद उन्हें तरह-तरह की धमकियां और गालियां मिल रही हैं। रिया ने एक ऐसे ही मेसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ट्रोल ने लिखा है कि रिया ने सूइसाइड न किया तो उनका रेप होगा और उन्हें जान मरवाने की धमकी भी दी है।
स्क्रीनशॉट पोस्ट को शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती ने लिखा, मुझे गोल्ड डिगर (पैसे के लिए किसी को फंसाने वाली) कहा गया.. मैं चुप रही। मुझे खूनी कहा गया.. मैं चुप रही, मेरे चरित्र पर कीचड़ उछाला गया.. मैं चुप रही। लेकिन मेरी चुप्पी ने तुम्हें ये अधिकार कैसे दे दिया कि अगर मैंने अपनी जान न दी तो तुम मेरा रेप और मर्डर करवा दोगे? जो तुमने कहा है, उसकी गंभीरता का भी अहसास है? ये क्राइम हैं, और कानूनी तौर पर किसी को ऐसे प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। रिया ने इस पोस्ट के साथ साइबर क्राइम हेल्पलाइन को टैग करके, ऐक्शन लेने के लिए भी लिखा है।
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस मामले की मुंबई पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने सुशांत के परिवार वालों, दोस्तों और करीबियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इन्हीं में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कुछ दिनों पहले रिया चक्रवर्ती ने फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह एक्टर के साथ नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए रिया चक्रवर्ती ने लिखा, “मैं अभी भी अपनी भावनाओं का सामना करने का संघर्ष कर रही हूं। आप ही वो हैं, जिन्होंने मुझे प्यार में विश्वास करना सिखाया।”
गौरतलब है कि, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में 14 मई की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।