लाइव टीवी डिबेट में चिख-चिखकर बोलने लगे ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी- ‘ड्रग दो…ड्रग दो…मुझे ड्रग्स दो… मेरे लिए गांजा लाओ, चरस लाओ’; वीडियो शेयर करते हुए लोग जमकर ले रहे हैं मजे

0

अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहस के दौरान ड्रग्स और गांजा चरस की बात कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर अर्नब गोस्वामी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मजे ले रहे हैं।

अर्नब गोस्वामी

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर इन दिनों लगभग सभी टीवी चैनलों पर जमकर बहस हो रही हैं। इस बीच, अर्नब गोस्वामी के शो का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर और संस्थापक चिख-चिखकर कहते हैं, ”ड्रग दो…ड्रग दो…ड्रग दो…ड्रग दो… मुझे ड्रग्स दो…मुझे ड्रग्स दो…ड्रग्स दो। मेरे लिए गांजा लाओ, चरस लाओ।” बता दें कि, यह बहस सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर हो रही थी।

ड्रग्स दो कहते हुए अर्नब गोस्वामी के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाओं के साथ शेयर कर रहे हैं। वहीं, त्रिलोक नाम के यूजर ने लिखा, “लोग छुप छुप के “बीड़ी- सिगरेट” पीते हैं कल कोई खुले आम, वो भी टीवी पर कह रहा था “मुझे ड्रग दो, ड्रग दो!” शायद इसी को “तलब” कहते होंगे!”

देव प्रकाश मीणा ने लिखा, “आज का बेस्ट एंटरटेनमेंट, ये कह रहा है ड्रग दो, मुझे कुछ और सुनाई दे रहा है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अर्नब गोस्वामी के इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई के कहने पर मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है। रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

Previous articleमध्य प्रदेश में उद्घाटन से पहले ही बारिश में बह गया करोड़ों की लागत से बना पुल, देखें वीडियो
Next articleअनलॉक-4: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के बदले नियम, टोकन से नहीं कर सकेंगे सफर; कोरोना काल के बीच जानें कैसे होगा सफर?