अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहस के दौरान ड्रग्स और गांजा चरस की बात कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर अर्नब गोस्वामी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मजे ले रहे हैं।
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर इन दिनों लगभग सभी टीवी चैनलों पर जमकर बहस हो रही हैं। इस बीच, अर्नब गोस्वामी के शो का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर और संस्थापक चिख-चिखकर कहते हैं, ”ड्रग दो…ड्रग दो…ड्रग दो…ड्रग दो… मुझे ड्रग्स दो…मुझे ड्रग्स दो…ड्रग्स दो। मेरे लिए गांजा लाओ, चरस लाओ।” बता दें कि, यह बहस सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर हो रही थी।
ड्रग्स दो कहते हुए अर्नब गोस्वामी के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाओं के साथ शेयर कर रहे हैं। वहीं, त्रिलोक नाम के यूजर ने लिखा, “लोग छुप छुप के “बीड़ी- सिगरेट” पीते हैं कल कोई खुले आम, वो भी टीवी पर कह रहा था “मुझे ड्रग दो, ड्रग दो!” शायद इसी को “तलब” कहते होंगे!”
देव प्रकाश मीणा ने लिखा, “आज का बेस्ट एंटरटेनमेंट, ये कह रहा है ड्रग दो, मुझे कुछ और सुनाई दे रहा है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अर्नब गोस्वामी के इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
तन की बात with गोबरस्वामी #ड्रगदो pic.twitter.com/1u8MG7nMu3
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) August 30, 2020
दे दो। आज Saturday है। ? pic.twitter.com/JCScP200zA
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 29, 2020
कोई नेशनल डॉग को ड्रग चरस गांजा दो ?? pic.twitter.com/zOmHl2i4f4
— Bandit Queen (@speedytohike) August 29, 2020
ड्रग दो… ड्रग दो..!
वास्तव में इन दलालों को जूते दो..! pic.twitter.com/hvZLM8BHC4
— Arjun Mehar ☭ | अर्जुन महर ☭ (@Arjun_Mehar) August 28, 2020
राष्ट्रीय चैनल पर पत्रकारिता की आड़ में इस प्रकार #ड्रग_दो चिल्लाना एक प्रकार से नशे के शिकार लोगो को प्रेरित करने समान है?ये क्या पत्रकारिता के दायरे में आता है?ये @narcoticsbureau @MumbaiPolice क्या इसपर संज्ञान लेगी? मैं इसपर घोर आपत्ति दर्ज करता हूँ! pic.twitter.com/S2H5CDuZR6
— ADVOCATE. VIVEK (@vivekkumar84) August 29, 2020
इस साले को कोई ड्रग, गांजा, चरस लेकर दो वरना ये पागल हो जाएगा ??? pic.twitter.com/8ncNB8CB0Y
— Ahmed (@Ahmed21845119) August 29, 2020
नसेड़ी पत्रका…. का नाम बताओ
जो ड्रग.s. दो , ड्रग.s. दो करता रहता है..!!— சஜ்ஜாத் அன்சாரி ?️ (@Socialmedia_SMJ) August 30, 2020
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई के कहने पर मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है। रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।