राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का गुरुवार (6 मई) की सुबह निधन हो गया। अजित सिंह ने गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह 20 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।
अजित सिंह के बेटे और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘चौधरी साहब नहीं रहे।’ जयंत ने बताया कि अजित सिंह 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे और 6 मई की सुबह उन्होंने इस बीमारी से लड़ते हुए दम तोड़ दिया।
जयंत ने लिखा, ‘अंतिम समय तक भी चौधरी साहब संघर्ष करते रहे। जीवन पथ पर चलते हुए चौधरी साहब को बहुत लोगों का साथ मिला। ये रिश्ते चौधरी साहब के लिए हमेशा प्रिय थे। चौधरी साहब ने आप सबको अपना परिवार माना और आप ही के लिए हमेशा चिंता की।’ जयंत चौधरी ने आगे लिखा, ‘इस दुख और महामारी के काल में हमारी आप से प्रार्थना है कि अपना पूरा ध्यान रखें, संभव हो तो अपने घर पर रहें और सावधानी जरूर बरतें। ये ही चौधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’
चौधरी साहब नहीं रहे!
???????? pic.twitter.com/7cnLkf0c6K— Jayant Chaudhary (@jayantrld) May 6, 2021
अजित सिंह के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है। उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं।’
राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है।
उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/m4iZ9SAC93
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2021
राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “चौधरी अजीत सिंह के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक हैं। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में वे हमेशा जनता और ज़मीन से जुड़े रहे। साथ ही किसानों, मज़दूरों एवं अन्य निर्बल वर्गों के हितों के लिए संघर्ष भी करते रहे। उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।ॐ शान्ति!”
चौधरी अजीत सिंह के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक हैं। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में वे हमेशा जनता और ज़मीन से जुड़े रहे। साथ ही किसानों, मज़दूरों एवं अन्य निर्बल वर्गों के हितों के लिए संघर्ष भी करते रहे। उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।ॐ शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 6, 2021
राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी के निधन के अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुए ! ईश्वर उनकी पुण्यआत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे ! मेरी संवेदनाएं श्री @jayantrld व स्व.चौधरी साहब के परिजनों के साथ है !@RLDparty @RLPINDIAorg pic.twitter.com/bOoozcxzkf
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) May 6, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया था जिससे उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी और इसी के चलते उनका निधन हो गया। मंगलवार रात से ही उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी।