हमेशा अपने विवादित बयानो को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक डब किया गया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कड़ी आपत्ति जताई है।
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दो लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। 17 हजार से भी ज्यादा बार वीडियो लाइक किया गया है। वहीं, इस वीडियो पर करीब 5 हजार लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है।
दरअसल, यह वीडियो पीएम मोदी और सोनिया गांधी के भाषणों के बहुत से छोटे-छोटे हिस्सों को काटकर बनाया गया है। दोनों के भाषणों की मूल आवाज के बजाय डब कर इसके वीओ में गाना डाला गया है, जिसके बोल हैं ‘आती क्या खंडाला।’ आधे मिनट के इस वीडियो में दोनों नेताओं की मूल आवाज को हटा कर गाने का वीओ दिया गया है।
इस वीडियो पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी इसपर अपनी आपत्ति जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दे रहें है।
Mr Verma, this video is highly perverted. You must takedown this video if you claim to be civilised and cultured. https://t.co/qIuqHEYPeE
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) December 15, 2018
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जितनी जल्दी हो सके इस ट्वीट को हटाकर माफी मांग लो गलतियां हो जाती हैं। गलती मान लेने से कोई व्यक्ति छोटा नहीं हो जाता।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपकी शक्ल अच्छी नही है तो काम तो अच्छे किया करो। केस होना चाहिए इस पर।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी आपत्ति जताते हुए प्रतिक्रिया दे रहें है।
एक यूजर ने लिखा, “काफी गलत प्रदशन बिल्कुल आपकी घिसी पीटी फिल्मो जैसा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप को शर्म आना चाहिए मिस्टर वर्मा जी शायद आप के घर मैं ऐसे ही गंदे संस्कार दिए जाते होंगे तभी आप ने इतना भद्दा वीडियो अपलोड किया है… अब समझ आया आप की फिल्में क्यों फ्लॉप होती है।”