राजस्थान उपचुनावों के नतीजों के जरिए कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर साधा निशाना

0

राजस्‍थान की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे गुरुवार (1 फरवरी) को आ गए। राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तगड़ा झटका लगा है। सभी सीटों पर बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है। वहीं, इन उपचुनावों के नतीजों को देखते हुए मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए ‘आप’ के शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर इशारों में निशाना साधा।

File Photo: The Hindu

कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में केजरीवाल के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि देश की जनता दो पार्टियों तक सीमित हो गई है। कुमार ने केजरीवाल पर तीखा व्यंग्य कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज का राजस्थान उपचुनाव निर्णय यही सूचित कर रहा है कि देश शायद फिर एक बार इन्हीं दोनों पारंपरिक दलों के चंगुल में फंस गया है। करोड़ों लोगों द्वारा देखे गए नई वैकल्पिक राजनीति की संभावनाओं के स्वप्न को असुरक्षा-बोध ग्रसित आत्ममुग्ध बौनों ने अगले 20-30 साल के लिए तबाह कर ही दिया।’

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी भी इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में उतरने का मन बना चुकी थी। हालांकि, राज्यसभा ना भेजने से नाराज हुए कुमार अब राजस्थान में सक्रिय नहीं हैं। जब उन्हें आम आदमी पार्टी ने राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया था तो वह एकाएक काफी सक्रिय भी हुए थे। उनके नेतृत्व में संगठन भी जम रहा था, हालांकि बाद में राज्यसभा का टिकट ना मिलने के कारण कुमार ने पार्टी से दूरियां बना ली। अब पार्टी की राजस्थान इकाई में अनिश्चितता का माहौल है।

राजस्थान में BJP की करारी हार

बता दें कि राजस्थान और पश्चिम बंगाल की कुल तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे गुरुवार (1 फरवरी) को आ गए। राजस्थान में जहां कांग्रेस ने लोकसभा की दो और विधानसभा की एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है वहीं पश्चिम बंगाल की दोनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, मांडलगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ को जीत मिली है। धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी शक्ति सिंह हाडा को 12,976 मतों के अंतर से हराया है। अलवर सीट से कांग्रेस डॉ. करण सिंह यादव ने बीजेपी के जसवंत सिंह यादव को करीब 1,96,496 वोटों के अंतर से हरा दिया।

वहीं अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के रघु शर्मा ने राम स्वरूप लांबा को करीब 80 हजार वोटों के अंतर से पराजित कर दिया। पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बेहद बुरी हार देख चुकी कांग्रेस के लिए उपचुनावों में इस तरह का प्रदर्शन संजीवनी का काम करेगी। प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लिहाजा उपचुनाव के परिणाम दोनों दलों के लिए काफी मायने रखते हैं।

पश्चिम बंगाल में TMC की जीत

राजस्थान के अलावा पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सजदा अहमद ने बीजेपी प्रत्याशी को 4 लाख 74 हजार 510 वोटों से हरा दिया है। बीजेपी प्रत्याशी अनुपम मलिकी को 2 लाख 93 हजार 46 वोट मिले। तृणमूल कांग्रेस ने नोआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भी जीत हासिल की। तृणमूल प्रत्याशी सुनील सिंह को यहां 1,01,729 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी संदीप बनर्जी को 38,711 वोट मिले। माकपा की गार्गी चटर्जी तीसरे स्थान पर रहीं।

Previous articleKumar Vishwas takes veiled dig at Arvind Kejriwal after Congress sweeps Rajasthan bypolls
Next articleWe are going to declare war: Chandrababu Naidu’s TDP after being upset with budget