देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कमी की ख़बरों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर तंज कसा है।

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “जुमले हैं, वैक्सीन नहीं।” इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से पूछा कि वैक्सीन कहां हैं। अपने इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीन की कमी है और केंद्र ने इससे इंकार किया है।
जुमले हैं,
वैक्सीन नहीं!#WhereAreVaccines pic.twitter.com/TOsSkHoOIl— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 14, 2021
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि दिल्ली समेत कई दूसरे राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण पर काफी असर हुआ है। साथ ही कहा कि दिल्ली में वैक्सीन की कमी से चलते कई टीकाकरण केंद्र बंद हैं। वहीं मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी के चलते पिछले एक ही दिन में सिर्फ 38 हजार खुराक ही दी गई।