जब किसान नाम के आगे ‘शहीद’ लगाना पड़े, समझ जाओ सरकार की क्रूरता हद से पार हो गई है: राहुल गांधी

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार को एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

किसान आंदोलन
File Photo: Suresh Kumar/Janta Ka Reporter

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “जब किसान नाम के आगे ‘शहीद’ लगाना पड़े, समझ जाओ सरकार की क्रूरता हद से पार हो गयी है। अन्नदाता सत्याग्रह को नमन!”

बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता किसान आंदोलन को लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे है। आगामी 26 नवंबर को यूपी, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों के किसानों के आंदोलन को एक साल पूरा हो जाएगा।

गौरतलब है कि, दिल्ली के बॉर्डर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों के किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर करीब 11 महीने से धरने पर बैठे हुए हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleहार्दिक पंड्या के पास मिलीं 5 करोड़ की 2 घड़ियां, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम विभाग ने जब्‍त की
Next articleमुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा जब्‍त की गई करोड़ों रुपये की घड़ियों पर हार्दिक पंड्या ने दी सफाई, जारी किया बयान