कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें ‘‘गोवा का चहेता बताया।’’ उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोग पर्रिकर का मान-सम्मान करते थे और बड़े साहस से वह एक साल तक बीमारी से लड़ते रहे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया है, “गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना से मैं बहुत दुखी हूं। वह एक साल तक पूरे साहस से अपनी बीमारी से लड़ते रहे। दलगत राजनीति से इतर सभी उनका मान-सम्मान करते थे और वह गोवा के सबसे लोकप्रिय बेटों में से एक थे।”
I am deeply saddened by the news of the passing of Goa CM, Shri Manohar Parrikar Ji, who bravely battled a debilitating illness for over a year.
Respected and admired across party lines, he was one of Goa’s favourite sons.
My condolences to his family in this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2019
दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजन के साथ हैं।” बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मनोहर पर्रिकर के निधन से दु:खी हूं। देश ने एक सच्चा देशभक्त खोया। बीमारी के समय भी पर्रिकर के लिए देश सर्वोपरि था।
Entire BJP stands firmly with Parrikar ji’s family. I along with millions of BJP karyakartas and importantly the people of Goa, who were his family, express my deepest condolences. May God give the bereaved family strength to withstand this tragic loss. Om Shanti Shanti Shanti. pic.twitter.com/HWFA4gtSnX
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 17, 2019
वहीं, कांग्रेस ने ट्वीट किया है, “हम पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। हम भगवान से उनके परिवार को यह दुख सहने की ताकत देने की प्रार्थना करते हैं।”
We condole the passing of former Union Minister & Chief Minister @manoharparrikar. We hope that his family finds strength in their moment of grief. pic.twitter.com/l3gltDCygS
— Congress (@INCIndia) March 17, 2019
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा कि मैं 2 साल पहले पर्रिकर जी से मिली थी, जब वे अस्पताल में मेरी मां को देखने आए थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
My condolences to the bereaved family of Shri. Manohar Parrikar. I met him only once, when he graciously visited my mother at the hospital two years ago. May his soul rest in peace.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 17, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्रिकर को आधुनिक गोवा का निर्माता बताया और लिखा, “भारत श्री मनोहर पर्रिकर का सदैव बतौर रक्षामंत्री उनके कार्यकाल केलिए आभारी रहेगा। ”
India will be eternally grateful to Shri Manohar Parrikar for his tenure as our Defence Minister. When he was RM, India witnessed a series of decisions that enhanced India’s security capacities, boosted indigenous defence production and bettered the lives of ex-servicemen.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2019
पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री पर्रिकर का निधन रविवार शाम 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ। पर्रिकर फरवरी 2018 से ही बीमार चल रहे थे।