बिहार विधानसभा से मंगलवार को जो तस्वीरें सामने आई, उसकी हर कोई निंदा कर रहा हैं। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर विपक्ष के तमाम नेता इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी बुधवार को ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से RSS-BJP मय हो चुके हैं।
Photo: DNAराहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP- मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!”
#बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं।
लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है।
विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2021
राहुल गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस के अन्य नेता भी भाजपा और आरएसएस पर हमलावर हो गए। कांग्रस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लिखा, ”अव्वल तो आर॰एस॰एस॰ की कोई मौलिक सोच है ही नहीं, और जो थोड़ी बहुत हल्की सोच है भी तो उसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति निष्ठा का स्थान नहीं है।”
अव्वल तो आर॰एस॰एस॰ की कोई मौलिक सोच है ही नहीं, और जो थोड़ी बहुत हल्की सोच है भी तो उसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति निष्ठा का स्थान नहीं है https://t.co/XEyvBymJGk
— Pawan Khera (@Pawankhera) March 24, 2021
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया। उन्होंने लिखा, ”तेरी तानाशाही और तेरे अत्याचार का हिसाब करेगा, आंदोलन में बहा लहू का एक एक कतरा इंसाफ़ करेगा। युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाले, वक्त तेरा भी गणित ठीक करेगा। बेरोजगारों पर लाठियाँ चलाने वाले निर्दयी, समय युवाओं का भी आएगा।”
तेरी तानाशाही और तेरे अत्याचार का हिसाब करेगा
आंदोलन में बहा लहू का एक एक कतरा इंसाफ़ करेगा
युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाले, वक्त तेरा भी गणित ठीक करेगा
बेरोजगारों पर लाठियाँ चलाने वाले निर्दयी, समय युवाओं का भी आएगा pic.twitter.com/1uTrEm8vk9— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2021
बता दें कि, बिहार विधानसभा में मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 पर चर्चा के दौरान खूब हंगामा हुआ। इस दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी राजद (RJD) समेत अन्य विपक्षी दलों के विधायकों के साथ सदन के अंदर पुलिस की धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई। विधायकों को विधानसभा से उठा उठाकर ना सिर्फ फेंका गया बल्कि मारपीट भी की गई। विधानसभा में मंगलवार को जो हुआ वो लोकतंत्र के नाम पर धब्बा है।