राहुल गांधी ने वीडियो जारी करके मोदी सरकार पर किया वार- विदेश नीति और आर्थिक मामले में कमजोर हुआ देश, इसलिए आक्रामक हुआ चीन

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की विदेश और आर्थिक नीतियों को बेहद कमजोर बताया। उन्होंने कहा कि इस सरकार के प्रति जनता का विश्वास डगमगाया है जिसे देखते हुए चीन को लगा कि यही अनुकूल समय है और इसका फायदा उठाकर उसने देश की सीमाओं में घुसपैठ करने का दुस्साहस किया है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शुक्रवार को जारी एक वीडियो में कहा कि किसी भी देश की रक्षा किसी एक बिंदु पर नहीं टिकी होती है बल्कि यह कार्य कई शक्तियों का संगम होता है जिसमें विदेश और आर्थिक नीति और जनता का सरकार के प्रति विश्वास जैसे तत्व शामिल हैं लेकिन पिछले छह साल के दौरान भारत इन सब बिंदुओं पर परेशान और अस्तव्यस्त रहा है। दुनिया के कई देशों के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे थे।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी थी। रूस हमारा परंपरागत मित्र रहा है और दुनिया के साथ इन देशों ने भारत के संबंध बेहतर बनाने में मदद की लेकिन आज हमारे पास एक ऐसा भारत है जो आर्थिक रूप से बहुत मुश्किल में है। जहां तक उसकी विदेश नीति का सवाल है तो आज अपने पड़ोसियों के साथ हमारे संबंध बहुत ठीक नहीं हैं। इससे पहले नेपाल, भूटान, श्रीलंका हमारे मित्र राष्ट्र थे। पाकिस्तान के अलावा सारे पड़ोसी भारत के साथ काम कर रहे थे और उन्होंने खुद को भारत के साथ भागीदार के रूप में देखा।”

राहुल गांधी ने कहा कि आज स्थिति इसके एकदम उलट है। हमारे संबंध पड़ोसियों के साथ खराब हुए हैं इसलिए श्रीलंका ने चीनियों को एक बंदरगाह दे दिया है। मालदीव परेशान है, भूटान परेशान है। भारत ने अपने विदेशी सहयोगियों और अपने पड़ोस से रिश्ते खराब कर लिए हैं और इसी स्थिति को देखते हुए चीन ने फैसला किया कि संभवत यह सबसे अच्छा समय है और इसलिए उसने हमारे साथ सीमा पर ऐसी हरकत की।

कांग्रेस नेता ने कहा अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर मोदी सरकार के पास ‘न तो दिशा और न ही दृष्टिकोण’ होने के आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा, “पिछले 50 सालों की हमारी आर्थिक प्रगति अपने सबसे बुरे दौर में है। अर्थव्‍यवस्‍था का संपूर्ण विनाश। बेरोजगारी 40-50 साल के सबसे बुरे स्‍तर पर है। जब आप किसी राष्‍ट्र को देखते हैं तो आपको ये सारे फैक्‍टर्स ध्‍यान में रखना होता है।”

Previous articleराजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- “मैं किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हूं, ऑडियो टेप में मेरी आवाज नहीं है”
Next articleप्रवासी मजदूरों के बाद अब पुलिसकर्मियों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, दान की 25,000 फेस शील्ड