राजस्थान में जारी राजनीतिक रस्साकशी व विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के आरोपों के बीच कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए पहली बार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर सीधा हमला बोला है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि शेखावत राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं और भाजपा को उन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए। अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा लगाये गए आरोपों का जवाब दिया है।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने शुक्रवार को इस ऑडियो क्लिप में अपनी आवाज़ होने से ही इनकार कर दिया है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “मैं किसी भी जाँच का सामना करने को तैयार हूँ, ऑडियो टेप में मेरी आवाज़ नहीं है।”
ऑडियो क्लिप मामले में राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मामले में धारा 124A और 120B दो धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। केंद्रीय मंत्री के खिलाफ 124A धारा के तहत यानी राजद्रोह के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
I am ready to face any investigation. The audio doesn't have my voice: Union Minister, Gajendra Singh Shekhawat (file pic) https://t.co/lG4exVa14t pic.twitter.com/FFQUoHgzJL
— ANI (@ANI) July 17, 2020
बता दें कि, इससे पहले रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था, ‘‘हमारी मांग है कि प्रथमदृष्टया राजस्थान कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश में कथित रूप से शामिल केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के खिलाफ पुलिस के विशेष कार्यबल एसओजी द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाए, पूरी जाँच हो और अगर पद का दुरुपयोग कर जाँच प्रभावित करने का अंदेशा हो (जैसा प्रथम दृष्टि से प्रतीत होता है), तो वॉरंट लेकर शेखावत की फौरन गिरफ्तारी की जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विधायक भंवर लाल शर्मा व भाजपा नेता संजय जैन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई हो।’’
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘यह भी जाँच हो कि ऑडियो में नामित व्यक्तियों के अलावा क्या किसी और व्यक्ति या विधायक द्वारा सरकार गिराने या निष्ठा बदलने के लिए पैसों का लेन-देन हुआ है। सचिन पायलट भी आगे आकर ‘विधायकों की सूची’ भाजपा को देने के बारे अपनी स्थिति स्पष्ट करें।’’
उल्लेखनीय है कि, जिस कथित ऑडियो टेप का हवाला सुरजेवाला ने दिया उसे भाजपा व विधायक भंवर लाल शर्मा पहले ही खारिज कर चुके हैं। शर्मा ने इसे फर्जी बताया। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी केंद्रीय मंत्री शेखावत को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की।