कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू को एक फैन ने सोशल मीडिया के जरीए उन्हें शादी का प्रपोजल भेजा है। जिसका स्क्रीनशॉट तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
file photo- Taapsee Pannu photo source- (@taapsee)दरअसल, एक फैन ने तापसी को ई-मेल कर शादी का प्रपोजल भेजते हुए लिखा कि, ‘हेलो, तापसी पन्नू। मैं आपसे प्यार करता हूं, क्या तुम मुझसे शादी करोगी। मैं कुवांरा हूं, शराब नहीं पीता, शाकाहारी इंसान हूं। मैं लाई-डिटेक्टर टेस्ट, नार्को-टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए हमेशा तैयार हूं।’
तापसी ने इस मजेदार शादी के प्रपोजल का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘बस, अब लाइफ में और क्या चाहिए!’ बता दें कि, उन्होंने अपने इस ट्वीट में #BestProposalever और #VegetarianLove हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।
Bas ab life mein aur kya chahiye ! #BestProposalever #VegetarianLove pic.twitter.com/bv0gqywOmC
— taapsee pannu (@taapsee) March 21, 2018
बता दें कि, तापसी पन्नू के इस ट्वीट के बाद कई अन्य यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वैसे तापसी और उनके फैन के बीच ये कन्वरसेशन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट:
@odshek I need your valuable feedback on the photoshop skills!!
— Garvita Garg (@garvitagarg) March 22, 2018
https://twitter.com/imsgshinde/status/976900099757387776
Hi taapsee to me ab ye rishta pakka samju ?
— Vijendra Dhage (@vijendradhage) March 22, 2018
Haan bol do kahin non-veg khana start na kar de ladka.??
— GauRav (@ImGau_Rav) March 22, 2018
Shayad free main medical test karwana chahata hain?
— Jéèt Rôy (@JtRy8) March 21, 2018
ऐसे बंदे से शादी में कोई मतलब नहीं है पकाएगा सारी ज़िन्दगी कोई फायदा नहीं है में इस से अपॉजिट हु पसंद आ जाऊ तो लाइक कर देना ऑनलाइन शादी होगी
— Er Sunil Gour (@sunilratkuria) March 21, 2018
Ab bus subh muhrat ki kami Hain ❤️?
— Subrata Sarkar (@heySubrata) March 22, 2018