मां ने किया खुलासा, इसलिए PM मोदी से मुलाकात के समय प्रियंका चोपड़ा ने पहनी थी शॉर्ट ड्रेस

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने (30 मई) को पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद प्रियंका ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके कुछ मिन्टों के बाद ही वो ट्रॉल होने लग गई थी। जिसकी वजह से उनकी ड्रेस जो उन्होंने पीएम मोदी के मुलाकात के वक्त पहनी हुई थी। लेकिन अब प्रियंका चोपड़ा की मां ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर किस वजह से प्रियंका को ऐसी ड्रेस पहननी पड़ीं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मां ने कहा कि, ‘प्रियंका उन दिनों अपनी फिल्म ‘बेवॉच’ के प्रमोशन के लिए बर्लिन पहुंची हुई थीं। ऐसे में जैसे ही उन्हें देश के प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला वह उनसे मिलने पहुंच गईं। यह मुलाकात अचानक से हुई, जिस वजह से प्रियंका को कपड़े बदलने का समय नहीं मिला।’

बता दें कि, पीएम मोदी मई में चार देशों की यात्रा पर गए थे और इसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी जब जर्मनी पहुंचे, तो वहां उनकी मुलाकात प्रियंका चोपड़ा से हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के वक्त प्रियंका चोपड़ा ने एक शॉर्ट ड्रेस पहनी थी जिसकी वजह से उनके पैर दिख रहे थे और उन्होंने अपने पैर क्रॉस किए हुए थे। जिसके बाद उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रॉल का सामना करना पड़ा था।

प्रियंका और पीएम की मुलाकत को लेकर कुछ लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की तो, वहीं कुछ लोगों ने मुलाकात के वक्त पहने गए कपड़ों को लेकर प्रियंका को सोशल साइट पर ट्रॉल करना शुरु कर दिया। लोगों का कहना था कि पीएम से मुलाकत के समय प्रियंका को वेस्टर्न कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे।

Previous articlePlan to rename Teen Murti Marg after Israeli city in limbo
Next article‘कास्टिंग काउच’ पर सांसद का विवादित बयान, बोले- ‘बुरी’ अभिनेत्रियां कर सकती हैं ‘बेड शेयर’