“जिस ‘प्रॉपर्टी’ पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं देश की जनता की है”: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर भड़कीं प्रियंका गांधी

0

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस ट्वीट पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा था कि जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे।

दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह किसी के भी बहकावे में न आएं। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि जो भी गलत गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा उसकी प्रॉपर्टी जब्त कर ली जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि जिसको भी अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो वही गलत काम करे।

सीएम योगी अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरु कर दी। वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है।

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “इस देश में अपनी आवाज उठाना, प्रदर्शन करना और अपनी माँगो के लिए आंदोलन करना एक संवैधानिक अधिकार है। जायज माँगों के लिए आवाज उठाने वालों को डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना एक घोर अपराध है। जिस “प्रॉपर्टी” पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं…देश की जनता की है। याद रखें कि वह “प्रॉपर्टी” भी एक दिन जनता ज़ब्त कर सकती है।”

Previous articleCBSE 12th Result 2021: सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने की समय-सीमा 25 जुलाई तक बढ़ाई, अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो
Next articleIT raids at offices of Dainik Bhaskar, UP-based Hindi TV channel