शाहरुख खान के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने दिलीप कुमार के घर जाकर की उनसे मुलाकात

0

अभी हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अभिनेता दिलीप कुमार के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना था। उसके बाद अब देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा ने भी सोमवार को दिलीप कुमार के घर पहुंच कर उनका हाल चाल जाना।

दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिलीप कुमार और प्रियंका की मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर में वह दिलीप कुमार का हाथ पकड़ कर सोफा पर बैठी हुई हैं और दिलीप के दूसरे तरफ उनकी पत्नी सायरा बानो बैठी हुई हैं। वही, दूसरी तस्वीर में प्रियंका दिलीप कुमार को उनके सर पर किस करती हुई नज़र आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने दिलीप कुमार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि, आप दोनों को देख कर बहुत अच्छा लगा। शुक्रिया और साब (दिलीब साब) को और बेहतर देख कर अच्छा लग रहा है, ढेर सारा प्यार।

इससे पहले शाहरुख खान भी दिलीप कुमार से मिलने उनके घर पहुंचे थे, प्रियंका की तरह ही उन्होंने ने भी अपने इस मीट एंड ग्रीट की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/897501744665473025?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Fshah-rukh-khan-visits-dilip-kumar%2F143068%2F

गौरतलब है कि, दिलीप कुमार को 2 अगस्त को शरीर में पानी की कमी और संक्रमण की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 1 हफ्ते तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद दिलीप घर लौटे हैं। फिलहाल अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दिलीप साहब घर पर आराम कर रहे हैं।

बता दें कि, 94 साल के दिलीप कुमार इस समय अपनी हेल्थ संबंधित परेशानियों से घिरे हैं और ऐसे में सायरा बानो उन्हें ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक महसूस कराने के लिए पूरा वक्त उनके साथ बिताती हैं।

Previous articleArunachal Pradesh Health minister dies in Guwahati
Next articleयूपी: फर्रुखाबाद के अस्पताल में एक और बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप