उत्तर प्रदेश में रक्षक बना भक्षक: 23 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश में अब जनता की रक्षा करने वाले रक्षक ही भक्षक बनते जा रहे हैं, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज की एक 23 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है, जो झांसी में अपने रिश्तेदार से मिलने आई थी। महिला का आरोप है कि 16 नवंबर को चिरगांव थाना परिसर में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कांस्टेबल को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की मां द्वारा यहां चिरगांव पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसने अपनी बहू की देखभाल के लिए अपनी बेटी को झांसी भेजा था, जो हाल ही में गर्भवती हुई थी। उसकी बहू चिरगांव थाने के पास रहती है। उसने शिकायत में आगे कहा कि आरोपी गौतम कन्नौज जिले का रहने वाला है और स्टेशन पर कांस्टेबल के पद पर तैनात है।

उसने कुछ पूछताछ के बहाने 16 नवंबर की रात को महिला को बुलाया और थाना परिसर स्थित अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। गौतम ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। रविवार को महिला ने अपनी मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने कहा कि आरोपी गौतम पर आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसपी झांसी शिवहरी मीणा ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया और मंगलवार को धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया जाएगा।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleउत्तर प्रदेश सरकार के बर्खास्त करने के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे डॉक्टर कफील खान
Next articleझारखंड के धनबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत