नई दिल्ली। ब्रिटेन की अभिनेत्री और मॉडल सोफिया हयात हमेशा की तरह एक बार फिर विवादों में हैं, इस बार सोफिया अपने पैरों के तलवों में स्वास्तिक का टैटू बनवाकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी रह चुकीं सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में टैटू की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन दोनों तस्वीरों में सोफिया के पैरों के तलवों में हिन्दू धर्म में शुभ माने जाने वाले स्वास्तिक और हाथ में उर्दू में अल्लाह शब्द गुदवाया है।
ये तस्वीर देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। अंधेरी के अम्बोली पुलिस स्टेशन पर हिन्दू और मुसलमान की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचने के मामले में सोफिया के खिलाफ शिकायत की गई है। जिसके बाद सोफिया ने अपने बचाव में सफाई देते हुए कहा है कि सिर्फ एक प्रतीक है।
इस मामले पर बीबीसी से बातचीत में अम्बोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर भारत गायकवाड़ ने शिकायत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमे शिकायत मिली है, लेकिन फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। अभी शिकायत की जांच चल रही है।
सोफिया ने अपने टैटू के बारे में सफाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि, “मैं ब्रह्मांड की मां हूं, भगवान बुद्ध के तलवों में भी स्वास्तिक है। मैं बुद्ध के सामान हूं। स्वास्तिक दैवीय चिन्ह है। देवत्व सबके भीतर मौजूद है। जिनको इससे आपत्ति है वो अपने गुस्से की जांच करे क्योंकि उन्हें दूसरों को आंकने का कोई अधिकार नहीं है।
बता दें कि सोफिया का विवादों से पुराना नाता है, गत वर्ष उन्होंने नन बनकर सबको चौंका दिया था। उसके बाद अचानक वो बनारस के मंदिरों में नजर आने लगीं और अब उन्होंने ये टैटू बनवाकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।