प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार (14 जनवरी) को नई दिल्ली में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार यह पुरस्कार तीन आधार रेखा ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ पर केंद्रित है। यह पुरस्कार अब हर साल किसी देश के नेता को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के प्रशस्ति-पत्र में कहा गया है कि पीएम मोदी का चयन ‘देश को उत्कृष्ट नेतृत्व’ प्रदान करने के लिए किया गया है।
इसके अनुसार ‘अथक ऊर्जा के साथ भारत के लिए उनकी नि:स्वार्थ सेवा की वजह से देश ने बेहतरीन आर्थिक, सामाजिक और प्रौद्योगिकीय विकास किया है।’ प्रशस्ति-पत्र में कहा गया है कि मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान अब नवाचार और मूल्यवर्धित विनिर्माण (मेक इन इंडिया) के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी, लेखांकन एवं वित्त जैसे पेशेवर सेवाओं के केंद्र के रूप में उभरी है।
PM @narendramodi received the first-ever Philip Kotler Presidential award.
The Award focuses on the triple bottom-line of People, Profit and Planet.
It will be offered annually to the leader of a Nation. pic.twitter.com/RPoQrB56e6
— PMO India (@PMOIndia) January 14, 2019
The Citation mentions: “His visionary leadership has also resulted in Digital Revolution (Digital India), including Aadhaar, for social benefits and financial inclusion. It is enabling entrepreneurship, ease of doing business, & creating a 21st century infrastructure for India.”
— PMO India (@PMOIndia) January 14, 2019
राहुल गांधी ने किया कटाक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए पहले फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई तो दी है लेकिन साथ ही उन्होंने परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए अवॉर्ड की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए ट्वीट किया कि यह अलीगढ़ की किसी कंपनी द्वारा प्रायोजित है। साथ ही उन्होंने ईवेंट पार्टनर रूप में पतंजलि और रिपब्लिक टीवी का जिक्र कर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने मंगलवार (15 जनवरी) को ट्वीट कर कहा कि मैं विश्व प्रसिद्ध कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित होने पर पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं। साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वास्तव में यह पुरस्कार इतना प्रसिद्ध है कि इसकी कोई ज्यूरी नहीं है। इससे पहले किसी को दिया नहीं गया था और अलीगढ़ की एक गुमनाम कंपनी द्वारा समर्थित है। इसके इवेंट साझेदार: पतंजलि और रिपब्लिक टीवी हैं। इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक वेबसाइट की खबर का लिंक भी शेयर किया है।
I want to congratulate our PM, on winning the world famous “Kotler Presidential Award”!
In fact it's so famous it has no jury, has never been given out before & is backed by an unheard of Aligarh company.
Event Partners: Patanjali & Republic TV 🙂https://t.co/449Vk9Ybmz
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 15, 2019
पीएम मोदी को इसलिए मिला पुरस्कार
प्रशस्ति पत्र में यह भी कहा गया है कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से सामाजिक लाभ और वित्तीय समावेशन के लिए विशिष्ट पहचान संख्या, आधार सहित डिजिटल क्रांति (डिजिटल इंडिया) हो सकी। प्रशस्ति के अनुसार इसमें मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत जैसी पहलों की चर्चा की गई है, जिससे ‘भारत पूरी दुनिया के सबसे आकषर्क विनिर्माण एवं व्यापार केन्द्रों में से एक के रूप में उभरा है।’
प्रोफेसर फिलिप कोटलर अमेरिका स्थित नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मार्केटिंग के एक वि प्रसिद्ध प्रोफेसर हैं। बीमारी की वजह से प्रोफेसर कोटलर ने अमेरिका के जॉर्जिया में इमोरी यूनीवर्सिटी के डॉ. जगदीश सेठ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुरस्कार प्रदान करने के लिए भेजा है।
केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने पीएम मोदी को पुरस्कार दिए जाने पर ट्वीट कर बधाई दी है। हालांकि, राहुल गांधी के अलावा बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीट को कोट करते हुए पीएम मोदी को बधाई तो दी है, लेकिन साथ ही तंज भी कसा है।
The Philip Kotler Presidential Award adds to a long list of prestigious accolades received by PM @NarendraModi from the International community, reflecting the effectiveness of his style of governance and the far-reaching impact he has made throughout the globe
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 14, 2019
Many congratulations to PM @narendramodi ji for being felicitated by Philip Kotler Presidential Award.
It is an acknowledgement of his selfless service & outstanding contribution to India's holistic development.
This is a momentous achievement, and a proud day for all Indians! pic.twitter.com/Nw9iIAhV0z
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 14, 2019
Hearty congratulations to PM @narendramodi ji on being awarded first ever Philip Kotler Presidential Award for outstanding leadership. Under his dynamic leadership India has been positioned as one of the most lucrative manufacturing and business destinations in the world. pic.twitter.com/17lCfnjuwO
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) January 14, 2019
Heartiest congratulations to PM Shri @narendramodi ji on receiving the 1st-ever #PhilipKotler Presidential Award. It is an acknowledgment of his selfless service & outstanding leadership that has resulted in extraordinary economic, social & technological progress in India. pic.twitter.com/RwHNWYWpwx
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 14, 2019
Congratulations to PM Shri @narendramodi ji on receiving the first-ever #PhilipKotler Presidential Award.
The award is given for "selfless service towards India, combined with his tireless energy" that has resulted in "extraordinary economic, social and technological advances". pic.twitter.com/RuQj9r5rjW— Jayant Sinha (@jayantsinha) January 14, 2019
परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अद्वितीय अनोखा, अनूठा और अद्भुत अवार्ड मिलने पर कोटि-कोटि बधाई।????? https://t.co/A4XFSXqnjE
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 15, 2019