पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, मुंबई में कीमत 85 रुपये के करीब, यूजर्स बोले- #AbKiBaar100Paar

0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके पेट्रोल और डीजल की कीमतें में बुधवार (23 मई) को भी तेजी जारी है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 30 पैसे और मंहगा होकर 77 रुपए प्रति लीटर को पार कर गया जबकि वहीं मुंबई में दाम 85 रुपये प्रति लीटर को छू गया।

चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की सर्वाधिक कीमत मुंबई में है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत आज 22 पैसे प्रति लीटर और बढकर 84.99 रुपए प्रति लीटर हो गई। यहां डीजल भी सबसे मंहगा 72.76 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में दोनों ईंधन की कीमत सबसे कम है। यहां पेट्रोल 77.17 और डीजल 68.34 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में कीमतें क्रमशः 79.83 और 70.89 रुपए तथा चेन्नई में 80.11 और 72.14 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुकी हैं।

दोनों ईंधन की कीमत को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। ऐसी उम्मीद है कि बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर विचार विमर्श कर उपभोक्ताओं को राहत देने का कोई रास्ता निकाला जाए। इससे पहले पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि सरकार ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर गंभीर है और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कदम उठाएगी।

अमित शाह ने कहा कि सरकार इस विषय पर गंभीर है और अगले 2-4 दिनों में कोई फार्मूला या समाधान निकाल लिया जाएगा। शाह ने बीजेपी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक तेल के दाम का विषय है, सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है। कल पेट्रोलियम मंत्री की सभी तेल कंपनियों के साथ बैठक हो रही है।’’ उन्होंने कहा कि एक फार्मूले के तहत तेल के दाम बढ़े हैं और इस विषय पर क्या विचार करना है, इस पर सरकार के उच्चतम स्तर पर विचार हो रहा है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में बेहद नाराजगी है। इस बीच मंगलवार से ही ट्विटर पर टॉप-10 में #AbKiBaar100Paar ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके वादे याद दिला रहे हैं।

लोगों में आक्रोश

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज हो रही वृद्धि से लोगों में काफी नाराजगी है। बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार की किरकिरी भी हो रही है। ‘जनता का रिपोर्टर’ के संवाददाता ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर आम लोगों से बात की। लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज बढ़ रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो ऐसी हालत में हम कैसे जिएंगे।

लोगों का कहना है कि कांग्रेस के सरकार के दौरान कच्चे तेल के दाम काफी ज्यादा थे, फिर इतनी महंगाई नहीं थी। वहीं कांग्रेस के मुकाबले मोदी सरकार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद तेल की कीमतें आसमान छू रही है। लोगों का कहना है कि वो वक्त दूर नहीं है जब पेट्रोल की कीमत 100 रुपए हो जाएगी। सरकार को जल्दी ही कीमतों को घटाना चाहिए। नहीं तो इसका असर आने वाले चुनावों में देखने को मिल सकता है।

 देखें क्या है आम लोगों की प्रतिक्रिया?:-

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों पर सुनिए लोगों की प्रतिक्रिया

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों पर सुनिए लोगों की प्रतिक्रिया

Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, 22 May 2018

https://twitter.com/ShatruganSinha_/status/999105839779794944

Previous articleMuslim girl moves Mumbai HC after college bars her from attending class in hijab. in defiance of Ministry of AYUSH’s advice
Next articleदिल्ली पुलिस के पूर्व ACP का दावा, अभिनेत्री श्रीदेवी की हत्या के पीछे हो सकता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ