कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके पेट्रोल और डीजल की कीमतें में बुधवार (23 मई) को भी तेजी जारी है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 30 पैसे और मंहगा होकर 77 रुपए प्रति लीटर को पार कर गया जबकि वहीं मुंबई में दाम 85 रुपये प्रति लीटर को छू गया।
चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की सर्वाधिक कीमत मुंबई में है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत आज 22 पैसे प्रति लीटर और बढकर 84.99 रुपए प्रति लीटर हो गई। यहां डीजल भी सबसे मंहगा 72.76 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में दोनों ईंधन की कीमत सबसे कम है। यहां पेट्रोल 77.17 और डीजल 68.34 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में कीमतें क्रमशः 79.83 और 70.89 रुपए तथा चेन्नई में 80.11 और 72.14 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुकी हैं।
Petrol prices in Delhi at Rs 77.17/litre and Mumbai at Rs 84.99/litre, Diesel prices at Rs 68.34/litre in Delhi and Rs 72.76/litre in Mumbai.
— ANI (@ANI) May 23, 2018
दोनों ईंधन की कीमत को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। ऐसी उम्मीद है कि बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर विचार विमर्श कर उपभोक्ताओं को राहत देने का कोई रास्ता निकाला जाए। इससे पहले पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि सरकार ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर गंभीर है और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कदम उठाएगी।
अमित शाह ने कहा कि सरकार इस विषय पर गंभीर है और अगले 2-4 दिनों में कोई फार्मूला या समाधान निकाल लिया जाएगा। शाह ने बीजेपी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक तेल के दाम का विषय है, सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है। कल पेट्रोलियम मंत्री की सभी तेल कंपनियों के साथ बैठक हो रही है।’’ उन्होंने कहा कि एक फार्मूले के तहत तेल के दाम बढ़े हैं और इस विषय पर क्या विचार करना है, इस पर सरकार के उच्चतम स्तर पर विचार हो रहा है।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में बेहद नाराजगी है। इस बीच मंगलवार से ही ट्विटर पर टॉप-10 में #AbKiBaar100Paar ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके वादे याद दिला रहे हैं।
लोगों में आक्रोश
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज हो रही वृद्धि से लोगों में काफी नाराजगी है। बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार की किरकिरी भी हो रही है। ‘जनता का रिपोर्टर’ के संवाददाता ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर आम लोगों से बात की। लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज बढ़ रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो ऐसी हालत में हम कैसे जिएंगे।
लोगों का कहना है कि कांग्रेस के सरकार के दौरान कच्चे तेल के दाम काफी ज्यादा थे, फिर इतनी महंगाई नहीं थी। वहीं कांग्रेस के मुकाबले मोदी सरकार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद तेल की कीमतें आसमान छू रही है। लोगों का कहना है कि वो वक्त दूर नहीं है जब पेट्रोल की कीमत 100 रुपए हो जाएगी। सरकार को जल्दी ही कीमतों को घटाना चाहिए। नहीं तो इसका असर आने वाले चुनावों में देखने को मिल सकता है।
देखें क्या है आम लोगों की प्रतिक्रिया?:-
पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों पर सुनिए लोगों की प्रतिक्रिया
पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों पर सुनिए लोगों की प्रतिक्रिया
Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, 22 May 2018
तेल से कमाई सरकार को कम और तेल कंपनियों को ज्यादा हो रही है जनता के तथाकथित हमदर्द मोदी उन्ही का खून चूसकर अपने पूंजीपति मित्रों की तिजोरियां भर रहे है ! #AbkiBaar100Paar #FuelLootBySuitBoot
— Sonakshi Vashistha (@Sonakshi_V) May 23, 2018
पेट्रोल की कीमत बढ़ रही है और एक समय पर पेट्रोल की कीमतों में मामूली वृद्धि पर राजनीति करने वाले मोदी जी बिल्कुल चुप हैं। ना तो कीमत को रोकना चाहते हैं और न ही इसे जीएसटी में शामिल करना चाहते हैं ! #AbkiBaar100Paar pic.twitter.com/AP6wQrC7PF
— RAJRISHI (@im_rajrishi18) May 23, 2018
इस समय पेट्रोल पर करीब 100% टैक्स लग रहा है।
GST की सबसे ज़्यादा दर केवल 28% है
अगर पेट्रोल GST के दायरे में होता तो आज उसकी कीमत ₹50/लीटर से ज़्यादा नहीं होती।
आखिर पेट्रोल-डीज़ल पर GST क्यों नहीं लगाते?
इस मामले में कहाँ गया 'एक देश,एक टैक्स' वाला नारा?— Sharad Sharma (@sharadsharma1) May 22, 2018
प्रधान सेवक जी अपने मन की तो कहते ही रहते हैं हर रविवार,
एक बार हमारे मन की भी सुन लें बस…
सवा सौ करोड़ भारतीय कृतार्थ हो जाएंगे वरना मोदीजी आपकी तो गई सरकार। #AbKiBaar100Paar https://t.co/RgBh9XWJXW— Praveena Sharma (@PraveenaLeo) May 23, 2018
The Emotions across Country !!! #PetrolPriceHike #AbkiBaar100Paar pic.twitter.com/PIVNRBRPOP
— Aam Aadmi Ka Sipahi – Qureshi (@taha4u4ever) May 23, 2018
कोन कहता है मोदी राज में विकाश नही हो रहा-
हिंदुस्तान एशिया महाद्विप में सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाला देश बन गया, बधाई हो भक्तों#AbKiBaar100Paar #FuelLootBySuitBoot pic.twitter.com/gX44eHpmm7— Arjun Sharma (@Arjunpandit978) May 23, 2018
मनमोहन सिंह 100 डॉलर/बेरल खरीदकर 68 रु प्रति लीटर पेट्रोल दे रहे थे..
वही अब मोदी जी 68 डॉलर/बैलर खरीदकर 85 रु लीटर पेट्रोल दे रहे हैं..
क्या आपने कभी ये सोचना चाहा कि “पकोड़ा” सरकार इतनी लूट क्यो कर रहे है ??#AbkiBaar100Paar#FuelLootBySuitBoot#ChurchTargetsModi
— Ridhi jain….✍️??? (@hindustani011) May 23, 2018
https://twitter.com/ShatruganSinha_/status/999105839779794944