बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में 14 मई की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है। सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें अभी लोगों के दिलों में ताजा हैं। सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले आए दिन उनके पुराने वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस फिल्म में उनके साथ संजना संघी हैं।
इस बीच, सुशांत और संजना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत और उनकी को-स्टार संजना संघी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के गाने ‘कभी कभी तो’ लगे पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों का डांस आपके चेहरे पर स्माइल ला देगा। उनके इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोगों को फिल्म का ट्रेलर बहुत पंसद आ रहा है। इसके साथ ही फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के डायलॉग को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार (14 मई) की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।