शशि थरूर से अस्पताल में मिलने पहुंचीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर कही यह बात

0

केरल के एक मंदिर में पूजा के दौरान चोटिल होने वाले कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर से अस्पताल में जाकर रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर रक्षा मंत्री का आभार जताया है।

शशि थरूर

बता दें कि, शशि थरूर ‘तुलाभरम रस्म’ के दौरान सोमवार को घायल हो गए थे जब तराजू का एक हुक गिर गया और घायल हो गए थे। जिसके बाद थरूर को एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनके सिर में छह टांके आए हैं। वहीं, मंगलवार को निर्मला सीतारमण ने अस्पताल पहुंचकर शशि थरूर का हाल जाना। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सीतारमण की तारीफ की।

थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘निर्मला सीतारमण का यहां आना दिल को छू गया। केरल में अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच आज सुबह अस्पताल पहुंचकर उन्होंने मेरा हाल जाना। भारतीय राजनीति में शिष्टाचार एक दुर्लभ गुण है। उन्हें इसका बेहतरीन उदाहरण पेश करते देखकर बहुत अच्छा लगा।’

इस बार के लोकसभा चुनाव में शशि थरूर एक बार फिर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इनके खिलाफ बीजेपी ने राजशेखरन को मैदान में उतारा है। तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहने वाले शशि थरूर इस बार हैट्रिक की तलाश में हैं।

संयुक्त राष्ट्रसंघ में लंबी पारी खेलने के बाद शशि थरूर भारत लौटे थे और 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर संसद पहुंचे थे। केरल में एक ही चरण में चुनाव है, जो 23 अप्रैल को सातवें चरण में होगा। नतीजे 23 मई को आएंगे।

Previous articleAmidst speculations on British passport of Alia Bhatt, mother Soni Razdan reveals her citizenship
Next articleआलिया भट्ट के पास ब्रिटिश पासपोर्ट होने के अटकलों के बीच मां सोनी राजदान ने उनकी नागरिकता को लेकर किया खुलासा