केरल के एक मंदिर में पूजा के दौरान चोटिल होने वाले कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर से अस्पताल में जाकर रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर रक्षा मंत्री का आभार जताया है।
बता दें कि, शशि थरूर ‘तुलाभरम रस्म’ के दौरान सोमवार को घायल हो गए थे जब तराजू का एक हुक गिर गया और घायल हो गए थे। जिसके बाद थरूर को एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनके सिर में छह टांके आए हैं। वहीं, मंगलवार को निर्मला सीतारमण ने अस्पताल पहुंचकर शशि थरूर का हाल जाना। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सीतारमण की तारीफ की।
थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘निर्मला सीतारमण का यहां आना दिल को छू गया। केरल में अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच आज सुबह अस्पताल पहुंचकर उन्होंने मेरा हाल जाना। भारतीय राजनीति में शिष्टाचार एक दुर्लभ गुण है। उन्हें इसका बेहतरीन उदाहरण पेश करते देखकर बहुत अच्छा लगा।’
Touched by the gesture of @nsitharaman, who dropped by today morning to visit me in the hospital, amid her hectic electioneering in Kerala. Civility is a rare virtue in Indian politics – great to see her practice it by example! pic.twitter.com/XqbLf1iCR5
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 16, 2019
इस बार के लोकसभा चुनाव में शशि थरूर एक बार फिर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इनके खिलाफ बीजेपी ने राजशेखरन को मैदान में उतारा है। तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहने वाले शशि थरूर इस बार हैट्रिक की तलाश में हैं।
संयुक्त राष्ट्रसंघ में लंबी पारी खेलने के बाद शशि थरूर भारत लौटे थे और 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर संसद पहुंचे थे। केरल में एक ही चरण में चुनाव है, जो 23 अप्रैल को सातवें चरण में होगा। नतीजे 23 मई को आएंगे।