“7 तारीख को चुनाव खत्म और 10 को रिजल्ट आ रहा, मगर हम आज परीक्षा देंगे तो दो साल बाद रिजल्ट आता हैं, क्यों”: ‘न्यूज 18 इंडिया’ के ओपन डिबेट शो में नीतीश सरकार पर भड़का छात्र, एंकर ने भी स्टूडेंट को किया सैल्यूट

0

बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गर्म है, चुनावी रैलियां और जनसभाओं का दौर भी लगातार जारी है। बिहार चुनाव में बेरोजगारी और अपराध सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। इस विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजद आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में महागठबंधन भी सत्ता को पाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच, तमाम टीवी चैनल्स की डिबेट में भी लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। टीवी डिबेट के दौरान युवाओं द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे पर एनडीए सरकार को लगातार घेरा जा रहा है। ऐसे ही हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ की एक ओपन डिबेट के दौरान एक छात्र ने नेताओं पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। छात्र ने कहा कि चुनाव के नतीजे 2-4 दिन में ही आ जाते हैं और हम नौकरी के लिए परीक्षा देते हैं तो उसका रिजल्ट 1-2 साल में आता है, ऐसा क्यों?

दरअसल, युवक में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं के नतीजों में होने वाली देरी के प्रति नाराजगी थी। कटिहार में ‘न्यूज 18 इंडिया’ की ओपन डिबेट के दौरान अनुज कुमार सिंह नाम के एक युवक ने कहा कि, “हम शिक्षा मंत्री से ये बात कहना चाहते हैं कि सभी नेता अपना-अपना चुनाव लड़ते हैं लेकिन उनसे ज्यादा हम मेहनत करते हैं और देर रात तक पढ़ाई करते हैं, रिजल्ट के लिए। चुनाव 7 तारीख को हो रहा है और उसका नतीजा 10 तारीख को आ रहा है। लेकिन हम लोग आज परीक्षा देंगे तो 6 महीने, एक साल या 2 साल बाद क्यूं रिजल्ट आएगा?”

युवक की इस बात पर लोगों की भीड़ ने भी ताली बजाकर उसकी बात का समर्थन किया। युवक की बातों को सुनकर शो होस्ट कर रहें पत्रकार प्रतीक त्रिवेदी ने भी स्टूडेंट को सैल्यूट किया। युवक ने कहा कि उसकी यह शिकायत सभी सरकारों से है। युवक ने कहा कि शिक्षा है तो बिहार है।

गौरतलब है कि, बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो गया गया है। पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को राज्य के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ है। वहीं,  तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों पर होगा। सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान 78 विधानसभा सीटों पर होगा। वहीं, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होंगी।

Previous articleHPBOSE 12th Compartment Results 2020 declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट hpbose.org पर किया जारी, ऐसे करें चेक
Next articleउत्तर प्रदेश: BSP से टिकट नहीं मिलने पर व्यापारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद