सोनी टीवी पर चर्चित कामेडी शो की मेजबानी करने वाले कपिल शर्मा को कॉमेडियन सुनील ग्रोवर से पंगा लेना भारी पड़ गया है। सुनील ग्रोवर का पत्र सामने आने के बाद कपिल के उन सारे दावों की पोल खुल गई जिसमें उन्होंने इस विवाद को घर की बात बताया था।

सुनील ग्रोवर ने कपिल के नाम एक अक्रामक पत्र लिखते हुए बताया कि उन्हें महिलाओं के सामने गलत भाषा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। कपिल को जबरदस्त डोज़ देते हुए सुनील ने लिखा कि ‘शुक्रिया, यह एहसास करवाने के लिए कि यह शो तुम्हारा है, और तुम किसी को भी बाहर निकाल सकते हो। तुम मजाकिया हो, अपने क्षेत्र में बेहतर हो, लेकिन, खुदा की तरह से तो पेश न आओ।
इसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया है और दोनों दोबारा साथ में काम नहीं करेंगे।मीडिया रिपोर्टस से बाद में पता चला कि ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे फ्लाईट में शराब के नशे में कपिल शर्मा अपना आपा खो बैठे थे और सुनील ग्रोवर को फ्लाईट में गालियां दी व अभ्रद व्यवहार किया।
माना जाता है कि शो भले ही कपिल का हो लेकिन गुत्थी व डाॅं मशहूर गुलाठी का किरदार भी कपिल पर भारी पड़ता है। कपिल के इस भद्दे व्यवहार के बाद सुनिल के फैंस ने तो सोशल मीडिया पर कपिल का जमकर मजाक बनाया व खरी-खोटी सुनाई। जबकि यहां पर सुनिल के समर्थन पर लोगों ने जमकर ट्वीट किए।
इस खबर के सामने आने के बाद कपिल शर्मा ने सोशल साइट्स पर सफाई दी और सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी। पहले कपिल शर्मा ने ट्वीट किया था, “पाजी, माफ करना अगर मैंने तुम्हें अनजाने में दुख पहुंचाया। तुम बहुत अच्छी तरह जानते हो कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं। मैं भी दुखी हूं। आपके लिए हमेशा प्यार और सम्मान।”
Paji @WhoSunilGrover sry if I hurt u unintentionally.u knw vry well how much I luv u. M also upset .love n regards always:)
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 20, 2017
वहीं सुनील ग्रोवर कपिल को माफ करने के मूड में नहीं दिखें उन्होंने कपिल शर्मा की माफी का जवाब देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर जो लेटर शेयर किया है, उससे कपिल शर्मा को करारा जवाब मिल गया। सुनील ने कपिल को सलाह दी है कि वो जानवरों के अलावा इंसानों को भी सम्मान देना शुरू करें।
From a friend, with love @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017
ग्रोवर के करीब एक स्रोत ने जनता का रिपोर्टर को बताया, “सही या गलत, हम नहीं जानते। लेकिन सुनील के लिए शर्मा की बदतमीज़ी को लेकर अब यह असहनीय हो गया है।”