टीवी केबल ऑपरेटर हैथवे केबल ने लोकप्रिय समाचार चैनल NDTV इंडिया को अपने पैक से हटा दिया है। इस बात की जानकारी खुद एनडीटीवी के मशहूर एंकर रवीश कुमार ने दी है। रवीश कुमार ने इस मुद्दे को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और केबल ऑपरेटर के ग्राहकों से ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करने और उनसे ये पूछने की अपील किया कि एनडीटीवी इंडिया चैनल को क्यों हटाया गया है। वहीं, इस मुद्दे पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
दरअसल, एनडीटीवी ने शुक्रवार को रवीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि आखिर हैथवे केबल नेटवर्क एनडीटीवी समाचार चैनल को जनता के बीच पहुंचने से क्यों रोक रहा है। क्या इसमें कोई सरकारी दबा व है या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है? रवीश कुमार ने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि आप सभी इस नंबर पर कॉल कर कहे कि हमें हैथवे केबल नेटवर्क पर एनडीटीवी समाचार चैनल चाहिए।
रविश कुमार ने लोगो से अपील की है लोग हैथवे केबल के नंबरो पर फोन करके NDTV चैनल की डिमांड करें। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “एनडटीवी इंडिया को हैथवे केबल ने अपने पोपुलर पैक से हटा दिया। हम बात से समाधान का प्रयास कर रहे हैं। आपके केबल में एनडटीवी इंडिया नहीं आ रहा है तो हैथवे केबल्स को ट्वीट कीजिए और इन नंबरों पर फ़ोन कर चैनल का कनेक्शन माँगिए। 1800 4197 900; 0120 6836401”
ख़बर लिखे जाने तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर हैथवे केबल टीवी नेटवर्क ने एनडीटीवी समाचार चैनल को अपने केवल से अलग क्यों कर दिया है। अगर पत्रकार रवीश कुमार की माने तो हैथवे टीवी नेटवर्क ने बिजनेस कारणों का हवाला देते हुए एनडीटीवी समाचार चैनल को अपने केवल नेटवर्क से अलग कर दिया है। बता दे की, हैथवे केबल रिलायंस इंडस्ट्रीज की मिल्कियत है।