नवजोत सिंह सिद्धू का बीजेपी पर निशाना, बोले- ‘एक दिन मुर्ख बनाने के लिए अप्रैल फूल और पांच साल मुर्ख बनाने के लिए कमल का फूल!’

0

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से केन्द्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जोरदार हमला बोला है। सिद्धू ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘तो ये मोदी सरकार सिर्फ मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या???’

नवजोत सिंह सिद्धू
फाइल फोटो: नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार (12 मार्च) को संपत सरल के एक वीडियो के साथ ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “कोई घोटालेबाज जेल गया नहीं, किसी के पास काला धन मिला नहीं, गंगा साफ हुई नहीं, सीमा पर शहादतें घटीं नहीं।” उन्होंने आगे लिखा, “तो ये मोदी सरकार सिर्फ मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या??? एक दिन मुर्ख बनाने के लिए अप्रैल फूल और पांच साल मुर्ख बनाने के लिए कमल का फूल!” बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अपने चुटीले ट्वीट के लिए जाने जाते हैं।

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में बीजेपी सांसद का अपनी पार्टी के विधायक को जूते से मारने की घटना पर भी नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर पीएम मोदी पर तंज कसा था। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अपने चुटीले ट्वीट के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने सांसद-विधायक के बीच मारपीट और पीएम मोदी का एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, “मोदी जी की विनम्रता और विवेक की परिभाषा, क्या यह है देश की आशा। लोकतन्त्र पहले ही ट्रॉलतंत्र, डंडातंत्र और भयतंत्र बन चुका, सांसद महोदय ने अब जूता तंत्र बना दिया। बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान-अल्लाह।”

Previous articleशरद पवार का दावा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं मिलेगा दूसरा कार्यकाल’
Next articleपहली सार्वजनिक रैली के बाद अब प्रियंका गांधी वाड्रा का सामने आया पहला ट्वीट, जानें एक महीने बाद अपने पहले ट्वीट में क्या लिखा?