अंग्रेजी समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ की एंकर नविका कुमार अपने एक डिबेट शो को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि, जिस शो को लेकर नविका कुमार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है, उसमें वह टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की लव लाइफ पर बात करती हुई नज़र आ रही है।
दरअसल, टाइम्स नाउ ने नीरज चोपड़ा के साथ नविका कुमार के साक्षात्कार को एथलीट की लव लाइफ पर ‘बड़े रहस्योद्घाटन’ के दावे के साथ दिखाया। चोपड़ा के साथ कुमार के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए चैनल ने अपने ट्वीट में लिखा, #Exclusive नीरज चोपड़ा का बड़ा खुलासा। लड़कियों के लिए खुशखबरी! नहीं, मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। अभी मेरा ध्यान सिर्फ खेल पर है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने नविका कुमार को बताया।
#Exclusive BIG REVELATION by Neeraj Chopra | Good news for girls!
No, I don't have any girlfriend. My only focus as of now is sports: #Olympics #Gold medalist #NeerajChopra, tells Navika Kumar. | #TokyoOlympics #NeerajOnTimesNowNavbharat pic.twitter.com/QRGvmVVeWT
— TIMES NOW (@TimesNow) August 10, 2021
टाइम्स नाउ द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही नविका कुमार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। इस बीच, समाचार चैनल NDTV के एंकर विष्णु सोम ने भी नीरज चोपड़ा के साथ अपनी एक तस्वीरे शेयर करते हुए तंज भरे लहजे में ट्वीट किया।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “NDTV की टीम नीरज चोपड़ा के साथ। साक्षात्कार दिन भर चलता है। लेकिन, उसकी प्रेमिका पर कोई विशेष खुलासे नहीं हुए।”
Team @ndtv with India's man of the moment – Neeraj Chopra. The interview plays out through the day and on Left, Right and Centre at 9 pm – There were no exclusive revelations on his girlfriend. pic.twitter.com/6vOTfeaGAM
— Vishnu Som (@VishnuNDTV) August 10, 2021
इस बीच, कई सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इसके साथ ही लोग टाइम्स नाउ की एंकर नविका कुमार पर जमकर मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
Navika Kumar, the Sima Aunty of the "news" world. https://t.co/nuBLOJUlhZ pic.twitter.com/0eQInIAyUB
— meghnad ???? (@Memeghnad) August 10, 2021
*Neeraj Chopra wins Gold in Olympics for India*
Navika Kumar : pic.twitter.com/OGOOxl24Os
— AAP Memes (@AAPKeMemers) August 10, 2021
renowned journalist Navika Kumar interviewing Olympic champion Neeraj Chopra, 2021 (colourised) pic.twitter.com/RfdHk80N7H
— prth (@paaarth319) August 10, 2021
Well it's NAVIKA KUMAR, did you expect sensible journalism from her? ???????? pic.twitter.com/tGt17rC516
— ???????????????????? ४ (@AwaaraHoon) August 10, 2021
बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक में स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने के बाद इतिहास रच दिया। उनकी इस उपलब्धि के बाद देश-दुनियाभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। हरियाणा के पानीपत जिले के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनकी इस जीत के बाद इनामों की बारिश हो गई है। हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने नीरज को करोड़ों रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। वहीं, बीसीसीआई ने भी उन्हें नकद ईनाम देने की घोषणा की है।