टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नविका कुमार की लव लाइफ पर सवाल पूछने को लेकर टाइम्स नाउ की एंकर नविका कुमार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया। यहां तक कि एनडीटीवी के एक एंकर ने भी ओलंपिक चैंपियन के लव लाइफ पर कुमार के ‘बड़े रहस्योद्घाटन’ के लिए परोक्ष रूप से कटाक्ष किया था। वहीं, एक दिन बाद नविका कुमार एक बार फिर से यूजर्स के निशाने पर आ गई, उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। नविका कुमार को इस बार ओलंपिक कांस्य पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु से उनकी लव लाइफ पर सवाल नहीं पूछने के लिए लोग बेरहमी से ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, टाइम्स नाउ की नविका कुमार ने पीवी सिंधु का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने उनसे टोक्यो ओलंपिक के बारे में उन्हें पूछा। अन्य बातों के अलावा, सिंधु ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आइसक्रीम खाने के लिए उत्सुक हैं। खिलाड़ी ने ओलंपिक से पहले एथलीटों को ‘व्यापक समर्थन’ प्रदान करने के लिए सरकार की भी प्रशंसा की। साइना नेहवाल के साथ अपने रिश्ते पर सिंधु ने कहा था कि अलग-अलग शेड्यूल की वजह से वह शायद ही उनसे मिल पाईं। हालांकि, उन्होंने कहा कि नेहवाल ने सभी एथलीटों को बधाई भेजे थे और ‘मैं भी उनमें से एक थी।’
हालाँकि, सिंधु के प्रेम जीवन के बारे में कोई सवाल नहीं पूछने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने कुमार को निशाना बनाना शुरू कर दिया, जैसे उसने नीरज चोपड़ा की प्रेमिका के बारे में लगातार पूछताछ की थी। कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा कि, कुमार जानबूझकर सिंधु और नेहवाल के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, कई यूजर्स ने कहा कि, उन्होने नीरज चोपड़ा की तरह की पीवी सिंधु से भी उनकी लव लाइफ के बारे कोई सवाल क्यों नहीं पूछा।
Miss Navika yesterday in ur interview with Neeraj you asked lots of personal questions regarding his relationship, girlfriend but what happened today you didn't asked her relationship, boyfriend and after bronze boys are crazy for her, and want to propose her..????
— ⚫ Lucifer ➰ (@pennywise004) August 10, 2021
If Navika Kumar asks the same Sima Aunty type questions to PV Sindhu, I sincerely hope PV replies, "Aap party hain ya broker?"
????
— श्रेया | Shreya (@iconohclast) August 11, 2021
You asked her about boyfriend, marriage plan, male fan?
— Smoking specialist???????? (@GhoshSSS) August 11, 2021
#SindhuOnTheNewshour Navika Kumar, not nice of you to ask PV Sindhu about Saina Nehwal and try to create a rivalry which may not exist. Do not indulge in gossip. Not nice.
— @rohit_junnarkar (@JunnarkarRohit) August 10, 2021
बता दें कि, नीरज चोपड़ा की प्रेमिका के बारे में सवाल पूछने के लिए नविका कुमार को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया था। इस बीच, समाचार चैनल NDTV के एंकर विष्णु सोम ने भी नीरज चोपड़ा के साथ अपनी एक तस्वीरे शेयर करते हुए तंज भरे लहजे में ट्वीट किया था।
#Exclusive BIG REVELATION by Neeraj Chopra | Good news for girls!
No, I don't have any girlfriend. My only focus as of now is sports: #Olympics #Gold medalist #NeerajChopra, tells Navika Kumar. | #TokyoOlympics #NeerajOnTimesNowNavbharat pic.twitter.com/QRGvmVVeWT
— TIMES NOW (@TimesNow) August 10, 2021