मुंबई: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को मिली जमानत

0

मुबंई की एक अदालत ने सोमवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को ड्रग्स मामले में जमानत दे दी है। बता दें कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दोनों को उनके आवास से गांजा जब्त करने के मामले में गिरफ्तार किया था।

भारती सिंह

गौरतलब है कि, शनिवार (21 नवंबर) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में भारती सिंह के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर से गांजा बरामद किया गया था। बाद में पूछताछ में भारती सिंह और हर्ष दोनों ने कबूला किया था कि वे ड्रग्स लेते थे।

Previous articleAstrologer predicted motherhood for Bharti Singh of The Kapil Sharma Show before her arrest; fans suspect vendetta as Kiku Sharda mocked Arnab Goswami on Salman Khan-produced show
Next articleCOVID-19: Oxford University vaccine shows 70% protection, up to 90% with two doses; Boris Johnson says ‘incredibly exciting news’