मध्य प्रदेश में एक और किसान की मौत, पेड़ से लटककर की खुदकुशी

0

जहां एक तरफ मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन को शांत कराने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तरह-तरह के कार्य कर रही है वहीं दूसरी वहां पर किसानों की आत्महत्या का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। मध्य प्रदेश में एक किसान के पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजंसी ANI के मुताबिक, राज्य में होशंगाबाद के सिओनी माल्वा इलाके में 68 साल के माखन लाल डिंगोलिया नाम के एक किसान ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गौरतलब है कि, राज्य के मंदसौर में मंगलवार(6 जून) को किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई थी और कई अन्य किसान घायल हो गये थे। इसके बाद किसान भड़क गये और किसान आंदोलन समूचे मध्य प्रदेश में फैल गया तथा और हिंसक हो गया था।

जहां एक तरफ मध्य प्रदेश के मंदसौर में भड़की किसान आंदोलन को शांत कराने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तरह-तरह के कार्य कर रही है वहीं दूसरी और कांग्रेसी नेता अपने भड़काऊ बयान देने से बाज नही आ रहें है। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान छह किसानों की मौत पर सियासी संग्राम छिड़ गया है।

Previous articleकिसान आंदोलन: मंदसौर जा रहे हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया
Next articleHardik Patel arrested on way to Mandsaur to meet farmers