“तुम्हें जनता ने इतिहास नहीं वर्तमान और भविष्य बदलने के लिए चुना है”: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर कांग्रेस ने कसा तंज

0

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। अपने ट्वीट के जरिए वह विपक्षियों पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इस बीच, सीएम योगी ने इतिहास को लेकर एक ट्वीट के जरिए कहा कि इतिहास में हुई लीपापोती को मिटाया जा रहा है। जिस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा कि हे महामानव, तुम्हें वर्तमान और भविष्य बनाने के लिए जनता ने चुना है।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “इतिहास में हुई लीपापोती को अब मिटाया जा रहा है।”

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। योगी के ट्वीट पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी तंज कसा है। एमपी कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, “हे ! महामानव, तुम्हें जनता ने इतिहास नहीं वर्तमान और भविष्य बदलने के लिये चुना है।”

वहीं, यूपी कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बिल्कुल मिटाओ, लेकिन शुरुआत सावरकर से होनी चाहिए जिसने अंग्रेजों से 7 बार गिड़गिड़ाते हुए माफ़ी मांगी थी।”

आजतक के पूर्व पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने सीएम के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “हाँ जीडीपी मिटा ही दी। राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी मिटा ही दीं। रोज़गार भी मिटा ही दिए, OBC को मिलने वाला आरक्षण मिटा ही दिया। एयर इंडिया और रेलवे मिटने की कगार पर हैं हीं। JNU, DU, जामिया जैसी यूनिवर्सिटी लाइन में हैं. लोकतंत्र और संविधान मिटाया ही नहीं, विलुप्त ही कर दिया।

दमन और दीव कांग्रेस सेवादल ने कमेंट करते हुए लिखा, “कितनी भी कोशिश कर लो ढोंगी महाराज, लेकिन आर एस एस के काले कारनामे और देश के साथ गद्दारी का कलंक कभी नहीं मिटा पाओगे!”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “लिपापोती तो आप और आपकी पार्टी कर रही है। हर स्तर से क्षत्रिय समाज आपका वहिष्कार करेगा बाटो क्षत्रियों का इतिहास आप।” बता दें कि, इसी तरह तमाम लोग सीएम योगी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous article“अब क्या बेचने वाले हो?”: फ्लाइट में पेपर वर्क करते हुए पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर तो कांग्रेस नेता ने कसा तंज
Next articleउत्तर प्रदेश: पढ़ाई में लापरवाही को लेकर माता-पिता ने डांटा तो 18 वर्षीय लड़की ने खुद को मारी गोली, मौत