प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसपर कांग्रेस नेताओं समेत तमाम यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तस्वीर पर कमेंट करते हुए लोग पूछ रहे है कि, अब क्या बेचने वाले हो?
पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘वाशिंगटन डीसी पहुंच गया हूं। अगले दो दिन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से मुलाकात करूंगा। क्वाड बैठक में हिस्सा लूंगा और भारत में आर्थिक अवसरों पर ध्यान खींचने के लिए कुछ प्रमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ भी बातचीत करूंगा।’’
Landed in Washington DC. Over the next two days, will be meeting @POTUS @JoeBiden and @VP @KamalaHarris, Prime Ministers @ScottMorrisonMP and @sugawitter. Will attend the Quad meeting and would also interact with leading CEOs to highlight economic opportunities in India. pic.twitter.com/56pt7hnQZ8
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021
वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसपर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने फाइलों में देखते हुए एक तस्वीर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा कि लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के काम को करने के अवसरों से भी है। कुछ लोग उनके इस काम को देख कर तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं।
A long flight also means opportunities to go through papers and some file work. pic.twitter.com/nYoSjO6gIB
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “अब क्या बेचने वाले हो?”
अब क्या बेचने वाले हो? pic.twitter.com/LiYEk9lXwp
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 22, 2021
वहीं, आज तक के पूर्व पत्रकार ने कमेंट करते हुए लिखा, “पूरी दुनिया अंगूठे और बग़ल वाली उँगली से पैन पकड़ती है. सिर्फ़ मोदी जी ऐसे अकेले हैं जो दो उँगलियों के बीच पैन फँसाकर लिख लेते हैं।”
पूरी दुनिया अंगूठे और बग़ल वाली उँगली से पैन पकड़ती है. सिर्फ़ मोदी जी ऐसे अकेले हैं जो दो उँगलियों के बीच पैन फँसाकर लिख लेते हैं। ????
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) September 22, 2021
पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसते हुए लिखा, “अलीगढ़ वाला ताला भी अमेरिका की सैर पर।”
अलीगढ़ वाला ताला भी अमेरिका की सैर पर।???? pic.twitter.com/6t0rAn9LxY
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 22, 2021
बता दें कि, प्रधानमंत्री तीन दिन की यात्रा पर अमेरिका आए हैं। मोदी 23 सितंबर को अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति बाइडन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में मोदी की मेजबानी करेंगे। बाद में उसी दिन क्वाड समूह के नेताओं की बैठक होगी।
उल्लेखनीय है कि, क्वाड समूह में अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। अमेरिका क्वाड समूह की मेजबानी कर रहा है जिसमें समूह के नेता हिस्सा लेंगे। इसके जरिए अमेरिका हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और समूह के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का मजबूत संकेत देना चाहता है।
मोदी शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करने के साथ ही अपनी अमेरिकी यात्रा सम्पन्न करेंगे। इस दौरान वह कोविड-19 वैश्विक महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों सहित वैश्विक चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करेंगे। मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद सातवीं बार अमेरिका यात्रा पर आए हैं।