बिहार पंचायत चुनाव: बहू के चुनाव हारने की खबर सुनते ही सास की हुई मौत, परिवार में छाया मातम

0

बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान कई तरह की अजीबोगरीब घटनाएं भी देखने को मिल रही है। इस दौरान गोपालगंज जिले से ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां पंचायत चुनाव में अपने बहू की हार की खबर उसकी सासु मां नहीं बर्दाश्त कर सकीं और उनकी मौत हो गई।

प्रतिकात्मक फोटो

मामला गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत की है, जहां रामाशंकर प्रसाद की पत्नी 90 वर्षीय कैलाशो देवी की मौत हो गई है। उनकी मौत के बाद पूरे परिवार में मातम है। बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव का नतीजा शुक्रवार को घोषित हुआ। चुनाव में महिला प्रत्याशी माला देवी को 17 वोटों से हार मिली। कर्णपुरा पंचायत से शकीला बेगम 722 वोट पाकर चुनाव जीत गई।

ये खबर जैसे ही प्रत्याशी माला देवी की सास को मिली, सास की सदमे में मौत हो गई। कैलाशो देवी के मौत की खबर जैसे ही उनके परिवार वालों को मिली, घर में कोहाराम मच गया। परिवार वालों का फिलहाल रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों का कहना है कि सास-बहू के बीच मां-बेटी जैसा रिश्ता था, इसलिए हार का सदमा सास बर्दाश्त नहीं कर सकी और उन्होंने दम दोड़ दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि कैलाशो देवी का परिवार चार बार से कर्णुपरा पंचायत का मुखिया रहा है। लगातार दो बार कैलाशो देवी के पुत्र अवधेश प्रसाद मुखिया रहे, उसके बाद पंचायत की मुखिया सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई। इसके बाद कैलाशो देवी की बहू माला देवी दो बार मुखिया रहीं।

इस बार की पंचायत चुनाव में 17 वोटों से माला देवी को हार का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि, मांझा प्रखंड में 24 नवंबर को मतदान हुआ था जबकि मतगणना 26 नवंबर को हुई।

गौरतलब है कि, बिहार में पंचायत चुनाव के बाबत मतदान जारी है। हर चरण के बाद हार-जीत का फैसला हो रहा। लेकिन इस फैसले से प्रत्याशियों के जीवन में भी कई बदलाव हो रहे हैं। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleजम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता ने उपेक्षा और अपमान का आरोप लगाते हुए पार्टी से दिया इस्तीफा
Next articleपश्चिम बंगाल के नदिया में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत और 5 घायल