VIDEO: BJP में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, पीएम मोदी की रैली से पहले ली सदस्यता

0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। मंच पर आने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष और रूपाली गांगूली की उपस्थिति में पार्टी का झंडा लहराया और औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो गए।

मिथुन चक्रवर्ती

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले तेज होती जुबानी जंग के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यहां पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी की सदस्यता लेकर अटकलों पर विराम लगा दिया। राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद रविवार को होने वाली रैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा।

294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए 8 चरणों में मतदान होंगे। बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक वोट डाले जाएंगे। राज्य में पहले चरण के लिए 27 मार्च को 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण की 30 सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। पांचवें चरण की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को वोटिंग होगी। बंगाल में आठवें और अंतिम फेज का चुनाव 29 अप्रैल को होगा, जहां 35 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

Previous articleAfter video leak, Elli Avrram shares first photo with Aamir Khan of Har Funn Maula song from Koi Jaane Na film, leaves fans mesmerised
Next articleActor Mithun Chakraborty formally joins BJP ahead of PM Modi’s Brigade rally