दबंगई: योगी सरकार के मंत्री ने खुलेआम उड़ाई कानून की धज्जियां, बिना टोल चुकाए निकाली 350 गाड़ियां

0

उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता संभालने के बाद से ही पूरे राज्य में सख्ती से काम कर रही है। योगी कैबिनेट के पशुधन मंत्री जगमोहन बघेल के काफिला यूपी के फिरोजाबाद टोल प्लाजा पर मंत्री और उनके काफिले में मौजूद करीब 350 गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए ही निकल गईं।

बता दें कि, आदित्यनाथ योगी की सरकार में पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल मंत्री पद मिलने के बाद पहली बार शनिवार (25 मार्च) को पहली बार फिरोजाबाद आए थे।

इस दौरान मंत्री जी के साथ गाड़ियों का लंबा काफिला था और सभी गाड़ियों पर बीजेपी के झंडे लहरा रहे थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस कफिले में करीब 300 गाड़ियां थीं।

जो सिरसागंज के पास कठफोढी टोल नाका पर बिना टोल टैक्स दिए ही नाके से निकल गई। इससे सरकारी राजस्व का काफी नुकसान हुआ। फिलहाल तो मामले पर किसी बीजेपी नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Previous articleगुजरात के पाटन में भड़का सांप्रदायिक दंगा, 2 की मौत, गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर छिपे मुस्लिम परिवार
Next articleVIDEO: बीजेपी विधायक के विवादित बोले, कहा- ‘गोहत्या करने वालों के हाथ-पैर तुड़वा दूंगा’