पीएम मोदी की अपील के बाद सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार, मजेदार ट्वीट्स देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

0

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार पांच अप्रैल को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की। पीएम मोदी की इस अपील के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। ट्विटर पर ऐसे-ऐसे मीम्स और जोक्स खूब वायरल हो रहे है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे।

पीएम मोदी

दरअसल, पीएम मोदी के संबोधन के बाद #ModiVideoMessage, #9Baje9Minute, #PM Modi और #मोदी_मदारी_बंदर_कौन ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गया। लोगों ने पीएम मोदी की अपील के बाद मजेदार मीम्स बनाए हैं और मजेदार फोटो शेयर कर बताया है कि लोग 5 अप्रैल को रात 9 बजे लोग कैसे उजाला करेंगे। पीएम के संबोधन के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मीम्स बना रहे है। ट्वीटर पर ऐसे-ऐसे मजेदार ट्वीट्स देखने को मिल रहे है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

दरअसल, बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि ‘‘हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। इसलिए पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।’’ उन्होंने कहा कि इस रविवार हम सबको मिलकर, कोविड-19 के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसका प्रकाश की ताकत से परिचय कराना है। हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।मोदी ने लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े,बालकनी से ही इसे करना है।’’ मोदी ने कहा कि हमें सामाजिक दूरी बनाये रखने की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। इसे किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।

Previous articleकोरोना वायरस फैलाने के लिए धार्मिक अल्पसंख्यकों को जिम्मेदार ठहराना ‘गलत’: अमेरिकी अधिकारी
Next articleJSPL sets new milestones in production and sales in FY20, ‘proud’ Naveen Jindal thanks ‘Jindalites’