दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर युवक की पीट-पीट कर हत्या, तमाशबीन बनकर देखते रहे लोग

0

देश भर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जा रही हत्याओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से आई है। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन में 20 वर्षीय युवक की सरेआम तीन लोगों ने पीट-पीट कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

प्रतीकात्मक फोटो।

पुलिस ने बताया कि राहुल नाम के शख्स नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर माल ढोने का काम करता था। उसने दो माह पहले रवि नाम के व्यक्ति से 1500 रुपए उधार लिए थे और अभी तक पैसे लौटाए नहीं थे। शुक्रवार(28 जुलाई) को सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर रवि और राहुल के बीच झड़प हो गई।

यह स्थान आजादपुर बाजार के निकट हैं और यहीं राहुल की मां की सब्जी की दुकान है। रवि ने राहुल से अपने पैसे वापस मांगे जिस पर राहुल ने उससे कुछ और दिनों की मोहलत मांगी। पुलिस ने बताया कि इस बात से नाराज हो कर रवि ने अपने दो दोस्तों ललित और राजेंद्र को भी वहां बुला लिया और तीनों ने मिल कर राहुल की बुरी तरह पिटाई की।

राहुल ने भागने की कोशिश की लेकिन तीनों से उसे पकड़ लिया और उसकी बेतहाशा पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस का एक दल तत्काल वहां पहुंचा और राहुल को अस्पताल ले गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया हैं। साथ ही कहा कि घटना के वक्त रेलवे स्टेशन में मौजूद किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से भारत में भीड़ द्वारा लगातार हमले और हत्याओं की घटनाओं में काफी तेजी इजाफा देखने को मिला है। जिसे लेकर लोग अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज करा रहा है। पिछले दिनों दिल्ली के जंतर-मंतर पर लोगों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। ‘नॉट इन माइ नेम’ शीर्षक से यह प्रदर्शन किया गया।

Previous articleNo chance of Ahmed Patel winning Rajya Sabha polls: Congress MLA
Next articleHave made a lot of mistakes: Shilpa Shetty on her rise as fashion diva