ममता बनर्जी का आरोप- अभिषेक बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों के पीछे अमित शाह का हाथ

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनके भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं पर त्रिपुरा में हाल में किए गए हमलों के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह ऐसी हरकतों के आगे घुटने नहीं टेकेंगी।

ममता बनर्जी
फाइल फोटो

 

अभिषेक बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के छात्र कार्यकर्ताओं पर भाजपा शासित त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर हुए हमले के कुछ दिन बाद ममता ने यह बयान दिया है। त्रिपुरा में 2023 में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले, पार्टी राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में लगी हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में घायल तृणमूल कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘त्रिपुरा, असम, उत्तर प्रदेश और जहां भी भाजपा सत्ता में है, वहां वह अराजक सरकार चला रही है। हम अभिषेक और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की निंदा करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्रीय गृह मंत्री की मदद के बिना ऐसे हमलों को अंजाम नहीं दिया जा सकता। इन हमलों के पीछे उन्हीं का हाथ है, जिन्हें त्रिपुरा पुलिस की मौजूदगी में अंजाम दिया गया और वह मूकदर्शक बनी बनी हुई थी। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री में ऐसे हमलों के निर्देश देने की हिम्मत नहीं है।’’

Previous articleदिल्ली: भीड़ ने रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार से जबरन “जय श्री राम” बुलवाने की कोशिश की, नहीं बोलने पर की धक्का-मुक्की; वीडियो वायरल
Next articleIDBI Bank Recruitment 2021: IDBI में 920 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता, सैलरी, आवेदन समेत अन्य बातें; idbibank.in पर जाकर करें आवेदन