दिल्ली: भीड़ ने रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार से जबरन “जय श्री राम” बुलवाने की कोशिश की, नहीं बोलने पर की धक्का-मुक्की; वीडियो वायरल

0

देश में “औपनिवेशिक-युग के कानूनों के खिलाफ” रविवार (8 अगस्त) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक मार्च के दौरान कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी और उनके खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने वाले भड़काऊ नारे लगाए गए। नारेबाजी से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। वायरल वीडियो में कुछ लोग मुस्लमानों के खिलाफ भड़काऊ नारे लागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच, एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक पत्रकार से भीड़ जबरन “जय श्री राम” के नारे लगाने के लिए मजबूर करती हुई दिखाई दे रही है।

जय श्री राम

यूट्यूब मीडिया चैनल ‘नेशनल दस्तक’ ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “तथाकथित नक़ली हिंदू संगठनों ने बहुजन पत्रकार अनमोल प्रीतम को धमकाने की कोशिश की। इस घटना से यही प्रतीत होता है कि यह तथाकथित हिंदू संगठन दलित, ओबीसी समाज से आने वाले लोगों को हिंदू नही मानते हैं। नेशनल दस्तक टीम इस घटना की निंदा करती हैं।”

‘नेशनल दस्तक’ ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “अनमोल प्रीतम नेशनल दस्तक के पत्रकार है। जो बहुत ही निर्भीकता से मुद्दों को उठाते हैं।”

24 वर्षीय पत्रकार अनमोल प्रीतम ने ट्वीट कर लिखा है कि जंतर मंतर पर रिपोर्टिंग करते वक्त कुछ लोगों ने उन पर जय श्रीराम बोलने के लिए दबाव बनाया है। पत्रकार ने आरोप लगाया कि, जब मैंने मना किया तो मेरे साथ धक्का मुक्की भी किया गया। अनमोल प्रीतम ने एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें वह भीड़ से बहस करते दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जब उनका मन करेगा तभी जय श्रीराम बोलेंगे।

अनमोल ने ट्वीट किया है, “मुझसे डरा धमकाकर “जय श्री राम” बुलवाने की कोशिश की गई। जब मैंने मना किया तो मेरे साथ धक्का मुक्की भी किया गया। आप लोग वीडियो में खुद ही देख लीजिए।”

Previous articleउत्तर प्रदेश: थाने की दीवारों पर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लिखने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर भी मामला दर्ज
Next articleममता बनर्जी का आरोप- अभिषेक बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों के पीछे अमित शाह का हाथ