देश में “औपनिवेशिक-युग के कानूनों के खिलाफ” रविवार (8 अगस्त) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक मार्च के दौरान कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी और उनके खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने वाले भड़काऊ नारे लगाए गए। नारेबाजी से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। वायरल वीडियो में कुछ लोग मुस्लमानों के खिलाफ भड़काऊ नारे लागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच, एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक पत्रकार से भीड़ जबरन “जय श्री राम” के नारे लगाने के लिए मजबूर करती हुई दिखाई दे रही है।
यूट्यूब मीडिया चैनल ‘नेशनल दस्तक’ ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “तथाकथित नक़ली हिंदू संगठनों ने बहुजन पत्रकार अनमोल प्रीतम को धमकाने की कोशिश की। इस घटना से यही प्रतीत होता है कि यह तथाकथित हिंदू संगठन दलित, ओबीसी समाज से आने वाले लोगों को हिंदू नही मानते हैं। नेशनल दस्तक टीम इस घटना की निंदा करती हैं।”
‘नेशनल दस्तक’ ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “अनमोल प्रीतम नेशनल दस्तक के पत्रकार है। जो बहुत ही निर्भीकता से मुद्दों को उठाते हैं।”
अनमोल प्रीतम नेशनल दस्तक के पत्रकार है। जो बहुत ही निर्भीकता से मुद्दों को उठाते हैं।
— National Dastak (@NationalDastak) August 8, 2021
24 वर्षीय पत्रकार अनमोल प्रीतम ने ट्वीट कर लिखा है कि जंतर मंतर पर रिपोर्टिंग करते वक्त कुछ लोगों ने उन पर जय श्रीराम बोलने के लिए दबाव बनाया है। पत्रकार ने आरोप लगाया कि, जब मैंने मना किया तो मेरे साथ धक्का मुक्की भी किया गया। अनमोल प्रीतम ने एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें वह भीड़ से बहस करते दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जब उनका मन करेगा तभी जय श्रीराम बोलेंगे।
अनमोल ने ट्वीट किया है, “मुझसे डरा धमकाकर “जय श्री राम” बुलवाने की कोशिश की गई। जब मैंने मना किया तो मेरे साथ धक्का मुक्की भी किया गया। आप लोग वीडियो में खुद ही देख लीजिए।”
मुझसे डरा धमकाकर "जय श्री राम"बुलवाने की कोशिश की गई. जब मैंने मना किया तो मेरे साथ धक्का मुक्की भी किया गया. आप लोग वीडियो में खुद ही देख लीजिए@NationalDastak @Profdilipmandal pic.twitter.com/iswtGbff72
— Reporter Anmol Pritam (@anmolpritamND) August 8, 2021