महाराष्ट्र के सतारा में राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े पर एक शख्स ने काला पाउडर फेंकने की कोशिश की लेकिन वो अपने कामयाब में फेल हो गया और मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को धर-दबोच कर उसे हिरासत में ले लिया।
फोटो- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद तावड़े एक कार्यक्रम के सिलसिले में सतारा में थे। उसी दौरान मारुति जांकर नामक व्यक्ति काला पाडर लेकर तावड़े के पास पहुंचा और उन पर यह फेंकने की कोशिश करने लगा। सतारा पुलिस का कहना है कि, शख्स को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
ख़बरों के मुताबिक, शख्स के पास जो काला पाउडर मिला है उसे स्थानीय बोलचाल में बुक्का कहा जाता है और उसका उपयोग मांगलिक अवसर पर किया जाता है।
Man tried to throw black powder on Maharashtra Education Minister Vinod Tawde in Satara, detained by security officials pic.twitter.com/6JXCMmlfCm
— ANI (@ANI) September 23, 2017