कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद उपराज्यपाल ने ACB को दिए 2 करोड़ रुपये रिश्वत मामले की जांच के आदेश

0

कपिल मिश्रा के द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने के बाद दिल्ली के एलजी ने अब इस मामले में एसीबी को जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि, रविवार (7 मई) को कपिल मिश्रा ने एलजी से मुलाकात की थी। एलजी से मुलाकात के बाद कपिल मिश्रा ने कहा था कि, मैं अपना बयान एलजी के पास ऑन रिकॉर्ड देकर आय़ा हूं। साथ ही उन्होंने एलजी से इस मामले में जांच कराए जाने की मांग की थी।

बता दें कि, दिल्ली सरकार से हटाए जाने के बाद रविवार (7 मई) को कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। मिश्रा ने राजघाट पर कहा कि उन्होंने जैन को केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उन्हें 2 करोड़ रुपये नगद सौंपते हुए देखा।

उनके मुताबिक जब उन्होंने इसके बारे में पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में कुछ चीजें बताई नहीं जा सकतीं। साथ ही कपिल मिश्रा ने कहा, ”सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की डील कराई। मैं अपना बयान एलजी के पास ऑन रिकॉर्ड देकर आय़ा हूं, सीबीआई को सब बताऊंगा”।

मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल में पूरा विश्वास होने की वजह से मैं चुप था। लेकिन (5 मई) को मैंने देखा कि जैन केजरीवाल को दो करोड़ रुपये नकद दे रहे हैं, केजरीवाल ने कहा कि राजनीति में कुछ चीजें होती हैं। केजरीवाल को जैन की ओर से इतनी बड़ी राशि देते हुए देखने के बाद मुझे सामने आना पड़ा।

Previous articleLalu to stand trial in fodder scam cases: Supreme Court
Next articleकपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले के सबूत ACB को दिए, कहा- शीला दीक्षित को बचाने की कोशिश की गई