कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ मेले में सोमवती अमावस्या पर होने वाला दूसरा शाही स्नान सोमवार को किया जा रहा है। गंगा में स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इस दौरान कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जिसकी तस्वीरें व वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। वहीं, पिछले दिनों तबलीगी जमात पर किए गए कमेंट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और ‘गोदी मीडिया’ यूजर्स के निशाने पर आ गए है। यूजर्स अपनी प्रतिकृया देते हुए पूछ रहे हैं कि कोरोना सिर्फ तब्लीगी जमात से फैलता है क्या?
दरअसल, हरिद्वार में शाही स्नान के लिए हरकी पैड़ी पर भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग करते या मास्क लगाए हुए नहीं दिखाई दे रहा है। सभी तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है। हजारों की संख्या में आम लोगों की भीड़ गंगा में डुबकी लगाने के लिए जुटी हुई है। जिसको लेकर यूजर्स ने तबलीगी जमात का मुद्दा उठाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल और ‘गोदी मीडिया को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
‘गोदी मीडिया’ ने तबलीगी जमात और भारत के मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को कथित तौर पर बदनाम करने के लिए अपने टीवी चैनलों पर कई कार्यक्रम चलाए थे। राजनेताओं और टीवी चैनलों के अभियान का कुछ मुसलमानों पर बहुत बुरा असर पड़ा, जिन्होंने अपने कारोबार को अंजाम देने का प्रयास करते हुए नियमित हमलों का सामना किया। इस दौरान कई मुस्लिम लोगों की दुकानें पर बंद करवा दी गई।
उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले में लाखों लोगों की भीड़ देख सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिकृया देते हुए पूछ रहे हैं कि कोरोना सिर्फ तब्लीगी जमात से फैलता है क्या?
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
Don't forget Tablighi Jamaat members were hounded/vilified by bigots/hatemongers in media even though their event in Delhi was held long before India recognised pandemic & there were just few 100 cases then. Same hatemongers are silent on #COVIDIOTS pic.twitter.com/73xmjthNCZ
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) April 12, 2021
All the folks, including politicians & news channels, that went berserk over Tablighi Jamaat even deeming it "Corona jihad" last year at the beginning of the pandemic seem to have suddenly lost their voice over Kumbh. Hypocrisy got your throat? Shameless bigots. This is criminal https://t.co/mXDBb7Pn8s
— Anusha Ravi Sood (@anusharavi10) April 12, 2021
#तबलीगी_जमात पर आसमान सर पर उठाने वालों ने आज अपनी ज़मीर गिरवी रख दी है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष समेत कई साधु संत कोरोना पॉज़िटिव हैं .. आस्था की डुबकी के नाम पर सब जायज़ है https://t.co/HvbN9cZYQp
— पंकज झा (@pankajjha_) April 12, 2021
Tablighi Jamaat was called 'Single Source' by Godi Media when 2500 people attended & total cases were just 1000
Does Godi Media have the guts to call Kumbh Mela as 'Single Source' when lakhs attend it & cases are 1.7 lakh/day?
Pin-drop silence now by shameless Bhakts & Modia ????
— Srivatsa (@srivatsayb) April 12, 2021
This nation, especially our media, owes an apology to the Tablighi Jamaat. https://t.co/Le1TjgP8Cp
— Rohini Singh (@rohini_sgh) April 12, 2021
Arvind Kejriwal should give separate Corona numbers for people coming from Haridwar’s Kumbh Mela, like he did it for Tablighi Jamaat.
— Rachit Seth (@rachitseth) April 12, 2021
जिन न्यूज़ चैनलों ने #Tablighi ज़मात, मरकज़ को “कोरोना बम, मानव बम, कोरोना जिहाद आदि शब्दों से अलंकृत किया था, वो चैनल आज #Haridwar कुंभ में लगने वाले जमघट को क्या कहेंगे ?? जबकि आज पूरा देश कोरोना की वजह से नाज़ुक स्थिति से गुज़र रहा है ! https://t.co/bEFLAWZmMU pic.twitter.com/6F0maLEjE0
— saurabh srivastava (@saurabhsriLive) April 12, 2021
भारत में कोरोनो वायरस महामारी की शुरुआत के समय पिछले साल मार्च में मुसलमानों को जिहादी और सुपरस्प्रेडर करार दिया गया था, क्योंकि वे दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज़ में एक धार्मिक आयोजन के लिए एकत्रित हुए थे, जिसमें करीब 3,000 विदेशी नागरिक भी शामिल थे।