VIDEO: कातिल बेटे से मिलकर खुश हैं आप?, आपके पति ने हजारों बेगुनाह पाकिस्तानियों का खून किया है, क्या कहती हैं आप?’ पाक मीडिया ने कुलभूषण की मां-पत्नी से पूछे बेतुके सवाल

0

पाकिस्तान में फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से मुलाकात के बाद उनका परिवार मंगलवार (26 दिसंबर) को भारत लौट आया है। पाकिस्तान ने मौत की सजा प्राप्त भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की उनकी मां वह पत्नी से मुलाकात तो करा दी, लेकिन इस प्रक्रिया में उसकी जो करतूत रही उसे न तो कूटनीति और न ही मानवता के आधार पर सही ठहराया जा सकता है।

PHOTO: AP

कुलभूषण जाधव से जब उनकी पत्नी और मां मिलकर बाहर निकली तो बेशर्म पाकिस्तानी मीडियाकर्मियों ने ‘कातिल की मां’ कह कर कुलभूषण की मां से सवाल पूछे हैं। मुलाकात के बाद जाधव की मां से शर्मनाक तरीके से पाकिस्तानी पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह ‘कातिल’ बेटे से मिलकर खुश हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जाधव की मां-पत्नी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बाहर जाधव से मुलाकात के बाद बाहर खड़े थे।

इस दौरान पाक मीडिया ने उनसे बेतुके सवाल दागे। पाकिस्तान मीडियाकर्मी भारतीय लोगों पर भी आरोप लगा रहे थे।पाक पत्रकारों ने चीखते हुए जाधव की पत्नी से पूछा, ‘मुलाकात कैसी रही जी? आपके पतिदेव ने हजारों बेगुनाह पाकिस्तानियों के खून से होली खेली है, इसके बारे में क्या कहती हैं आप?’ पाकिस्तानी पत्रकारों ने कुलभूषण की मां से भी असहज करने वाले सवाल पूछे।

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कुलभूषण की मां से पूछा ‘आप उनसे मिलकर खुश हैं? आपके क्या जज्बात हैं अपने कातिल बेटे से मिलने के बाद? पाकिस्तान कातिलों को मिलाता है, क्या आप पाकिस्तान को शुक्रिया अदा करना चाहेंगी?’ मीडियाकर्मियों को चिल्लाते हुए वीडियो में साफ सुना जा सकता है। पाकिस्तान के सरकार के साथ-साथ मीडिया के ऐसे रवैये पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

चूड़ी-बिंदी और मंगलसूत्र उतरवाकर करवाई मुलाकात

पाकिस्तान में फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से मुलाकात के बाद उनका परिवार भारत लौटने के बाद मां-पत्नी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दिल्ली में मुलाकात कर अपनी आपबीती बताई है। जिसके बाद जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के तौर-तरीकों पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

सुरक्षा के नाम पर कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंची उनकी पत्नी और मां की चूड़ी, मंगलसूत्र और बिंदी तक उतरवा दिया। यहां तक की पत्नी के जूते निकलवाए गए और उसे वापस भी नहीं किया गया। साथ ही कुलभूषण की मां और पत्नी को मराठी भाषा में बातचीत करने की इजाजत नहीं दी। भारत ने इसे बदसलूकी बताते हुए पाक की कड़ी आलोचना की है।

विदेश मंत्रलय द्वारा मंगलवार (26 दिसंबर) को जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने जाधव के परिजनों की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा। बयान के अनुसार, उनके कपड़े भी बदलवाए गए। जाधव की पत्नी के जूते वापस नहीं किए। उनको अपनी मातृभाषा में बात नहीं करने दी गई। विदेश मंत्रलय ने इस मामले में पाकिस्तान की नीयत पर भी सवाल खड़ा किया है।

कुलभूषण जाधव से मां-पत्ती की हुई मुलाकात

बता दें कि पाकिस्तान की जेल में कथित रूप से जासूसी के आरोप में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण से सोमवार (25 दिसंबर) को उनकी मां और पत्नी ने करीब 22 महीने में पहली बार मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान मां और बेटे के बीच कांच की दीवार थी और दोनों की इंफोकॉम से बात हुई। मुलाकात के ठीक पहले पाक ने पैंतरा बदलते हुए जाधव को मां-पत्नी के गले नहीं लगने दिया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रलय विभाग की इमारत में यह मुलाकात दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू हुई। मुलाकात के लिए पाक सरकार ने 35 मिनट का समय किया था। लेकिन यह करीब 40 मिनट तक चली। पाक विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, पाकिस्तान कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन पर जाधव की पत्नी और मां की उनसे मुलाकात की मानवीय कदम के तौर पर अनुमति देता है।

 

Previous articleसोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर पत्रकारों ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती
Next articleIncredible story of Anjum Bashir Khan Khattak inspires even Subramanian Swamy