कर्नाटक सरकार ने किसानों के घाव पर छिड़का नमक, तीन साल बाद दिया 1 रुपए का मुआवजा

0
हमेशा किसानों के हितों में बात करने वाली कर्नाटक सरकार ने किसानों को मुआवजा देकर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। यहा पर प्रशासन ने किसानों के घाव पर मरहम लगाने की जगह नमक लगाने का काम किया है।
photo- ANI
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के हुबली जिले में प्रशासनिक अधिकारियों ने तीन साल पहले सूखे से तबाह हुए इलाके के किसानों को अब मुआवजा दिया है लेकिन लगता है इस मुआवजे से उन्होंने किसानों का मजाक बनाया है।

मुआवजे के नाम पर यहां किसानों को महज एक रुपए से लेकर तीन हजार रुपए तक मुआवजा दिया गया है।

अमर उजाला न्यूज़ वेबसाइट की ख़बर के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करके ये देखा गया कि किसानों को पैसा पहुंच रहा है या नहीं, असली मुआवजा को कुछ समय बाद आएगा।

Previous articleगुजरात सरकार के स्कूल की किताब में ईसा मसीह को बताया गया ‘हैवान’, ईसाई समुदाय के लोग नाराज
Next articleI watched Dangal: Chinese President Xi tells Modi