VIDEO: दिल्ली के बाद बुलंदशहर में कांवड़ियों का तांडव, पुलिस की गाड़ी में जमकर की तोड़फोड़

0

देश की राजधानी दिल्ली के मोती नगर इलाके के बाद अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांवड़ियों की खुलेआम गुंड़ागर्दी देखने को मिली है। यहां कुछ कावड़ियों ने पुलिस वाले को ही निशाना बनाया और उनकी कार में जमकर तोड़फोड़ की।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांवड़ियों ने (7 अगस्त को) स्थानीय लोगों से झड़प के बाद पुलिस वाहन को तोड़फोड़ दिया। फिलहाल, पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी है।

कावड़ियों की इस गुंड़ागर्दी का वीडियो किसी ने अपने फोन में रिकॉड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे कावड़िए पुलिस की एक गाड़ी में तोड़फोड कर रहें है।

इतना ही नहीं इस दौरान कांवड़ियों ने पुलिस वालों को भी दौड़ा दौड़ा कर मारने की कोशिश की। पुलिस वाले जान बचाने के लिए भागते रहे। वीडियो में दिख रहा है कि कावड़ियों का एक झुंड उन्हें दौड़ाता रहा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि किसी बात पर कांवड़ियों की भीड़ ने एक शख़्स की पिटाई कर दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जब एक कांवड़िये को पकड़ने की कोशिश तो कांवड़ियों ने पुलिस वैन में भी जमकर तोड़फोड़ की।

देखिए वीडियो :

बता दे कि इससे पहले कांवड़ियों का एक ग्रुप ने दिल्ली के मोती नगर इलाके में बीच रोड़ पर एक कार में जमकर तोड़फोड़ की थी। गाड़ी के बोनट, शीशे सभी पर हमला किया गया। जब कार में तोड़फोड़ के बाद भी कावड़ियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो, उन्होंने कार को पलट दिया।

दिल्ली: बीच सड़क पर कावड़ियों की गुंडागर्दी

दिल्ली: बीच सड़क पर कावड़ियों की गुंडागर्दी, जमकर तोड़फोड़ के बाद पलट दी कार, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, August 7, 2018

 

Previous articleNDA’s Harivansh Narayan Singh defeats Congress’ BK Hariprasad, elected new Rajya Sabha deputy chairman
Next articleRioting by Kanwariyas is classic case of Frankenstein monster, are we ready to hand over sick India to next generation?