कंगना रनौत की मुश्‍क‍िलें बढ़ीं, महाराष्ट्र विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति ने अगले सत्र तक अभिनेत्री को पेश होने के लिए कहा

0

अपने विवादित बयानो को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। महाराष्ट्र विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति ने अभिनेत्री को पेश होने के लिए कहा है।

कंगना रनौत
फाइल फोटो

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति ने अगले सत्र तक अभिनेत्री कंगना रनौत को पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री को लेकर अपमानजनक शब्द बोलेने के मामले में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रताप सरनाइक ने कंगना रनौत के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया था। प्रताप सारनाईक ने कंगना के ख‍िलाफ देशद्रोह का मुकदमा करने की मांग की थी।

दरअसल, यह पूरा मामला सितंबर 2020 का है। कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिए महाराष्‍ट्र सरकार और मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कुछ बयान दिए थे। कंगना रनौत के दफ्तर पर जब बीएमसी ने कार्रवाई की थी, तब कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) से की थी। यही नहीं, उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर भी अपमानजनक बातें की थीं।

कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच ट्विटर पर खूब जुबानी जंग हो चुकी है। मामला तब बढ़ा था जब संजय राउत ने ट्विटर के जरिए आरोप लगाया कि कंगना ने मुंबई पुलिस का अपमान किया है। यही नहीं, राउत ने कंगना को मुंबई नहीं लौटने की भी सलाह दी थी। इसी पर कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि शिवसेना नेता संजय राउत उन्‍हें धमकी दे रहे हैं और उन्‍हें मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा महसूस हो रहा है।

Previous articleकेंद्र सरकार सिर्फ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में ढकेलती जा रही है: राहुल गांधी
Next articleIndia vs England 4th Test: बेन स्टोक्स की गेंद पर 0 पर आउट हुए विराट कोहली, देखें वीडियो