अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में कंगना ने जल्दबाजी में कुछ फैक्चुअल मिस्टेक कर दी, जिसको लेकर वो अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है।
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो उन्होंने सभी से कोरोना से जंग लड़ने के लिए वैक्सीन लेने की अपील की है। उन्होंने ये भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रही किसी तरह की अफवाहों पर भरोसा ना करें। कंगना का कहना है कि अफवाहों की वजह से उनके स्टाफ के कई लोग वैक्सीन नहीं लेना चाहते थे लेकिन उन्होंने सभी को समझाया और उन्हें वैक्सीन लेने के लिए कहा है।
कंगना ने वैक्सीन लगवाए जाने के फायदे भी बताए हैं और कहा है कि वह अपने स्टाफ और परिवार के सभी लोगों का जल्द से वैक्सिनेशन करवाएंगी। वीडियो में कंगना ने कहा, ‘एक तारीख को मैं, परिवार वालों और सारे स्टाफ के साथ, सारे दोस्तों के साथ जा रही हूं, आप भी ऐसा करिए प्लीज खुद को रजिस्टर करवाइए’।
हालांकि, इसी वीडियो में कंगना ने जल्दबाजी में कुछ ऐसी बातें बोल दीं जिनके कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में कंगना ने भारत को दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बता दिया। इसके अलावा उन्होंने वैक्सीन को दवाई बोल दिया और कोरोना के फैलने के लिए जनसंख्या को दोषी ठहरा दिया।
वहीं, कुछ यूजर्स कंगना से यह भी पूछ रहे हैं कि जब जनसंख्या ही कारण है तो उन्होंने कुंभ मेले और राजनैतिक रैलियों को रोकने के लिए वीडियो क्यों शेयर नहीं किया। कंगना के इस वीडियो कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Important message #VaccineRegistration pic.twitter.com/3Wi0U5qvAS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 28, 2021
एक यूजर ने लिखा, “किताबों के सामने बैठने से ज्ञान नहीं मिलता। भारत जनसंख्या में दूसरा न कि पहला। 99 to 98 नहीं, 98 to 99 होता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज कुम्भ में 30000 लोग इकट्ठा हो रहे हैं इससे कितना कोरोना फैलेगा इस बात पर भी एक वीडियो डालो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दुनिया में सबसे ज़्यादा जनसँख्या चीन की है। भारत दूसरे नंबर पे है। और चीन ने “आत्मनिर्भर” भारत को ऑक्सीजन भेजी है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “कृपया आप भी लोगों तक मदद पहुंचाएं। आपकी एक मदद एक परिवार को बचा सकती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “खाली हवाबाजी मत कर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पूरी दुनिया हम पर हस रही हैं सच्चाई यह है जहाँ दूसरे देश नेता कोरोना से अपने लोगो को बचा रहे थे तो हमारे देश के नेता यहां पर चुनाव चुनाव खेल रहे थे?”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आधुनिकता का मजा आप जैसे लोग लेते है जिसकी सजा हम जैसे गरीबो को मिलती है। और क्यों न घवराये इस महामारी से, आपके पास तो बैंक बैलेंस है। यहां तो दिहाड़ी वाले है। क्या खाएंगे क्या पहनेगे।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अभिनेत्री के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
गौरतलब है कि, देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही कई अस्पतालों में वेंटिलेटर, बेड, ऑक्सिजन और जरूरी दवाओं की भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।