हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ कि अब बिहार में अपराधियों द्वारा एक पत्रकार की गोली मारने की खबर आ रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गुरुवार को अरवल जिले में पंकज मिश्रा नाम के एक पत्रकार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। जिसके बाद घायल पत्रकार को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब पत्रकार पंकज मिश्रा बैक से पैसा निकालकर जा रहे थे उसी दौरान दो बाइक सवाल अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। रिपोर्ट के मुताबिक, वंसी के सोनभद्र मठिया गांव के पास की यह घटना है।
Local journalist Pankaj Mishra working for Rashtriya Sahara newspaper shot by 2 bike-borne persons in Bihar's Arwal; condition is critical. pic.twitter.com/Q2jrvZEgwm
— ANI (@ANI) September 7, 2017
मिश्रा राष्ट्रीय सहारा अखबार में पत्रकार थे। बता दें कि इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की मंगलवार (5 सितंबर) शाम बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई। लंकेश की हत्या के दो दिन बाद भी सुराग के नाम पर अभी कुछ सामने नहीं आया है।